जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय (PCC Jaipur) पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस पदाधिकारियों और रैली की तैयारियों के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली रैली मोदी और एनडीए सरकार के पतन की शुरुआत होगी. सीएम गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की देश के गृहमंत्री अमित शाह ही देश को गुमराह और भ्रमित करने की बात कर रहे हैं. चाहे राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर बात करना हो या फिर भाजपा का कार्यसमिति की बैठक में लाया गया प्रस्ताव जो केवल झूठ का पुलिंदा था.
पढ़ें- अमित शाह और गजेंद्र सिंह के सरकार गिराने के षड्यंत्र को जनता ने किया विफल : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो भाजपा के नेता बिना तथ्यों के बोलते हैं. ऐसे नेता क्या अपने कैडर को समझाते होंगे. यही कारण है कि इनकी दुर्गति हो रही है. चुनावों में जमानत जब्त हो रही है. भाजपा तीसरे और चौथे नंबर पर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) को लेकर हमारी तैयारी शानदार चल रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सोच-समझकर जयपुर को रैली के लिए चुना है. मुख्यमंत्री ने कहा की महंगाई की मार आम आदमी पर सीधा पड़ रही है. मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई बढ़ती जा रही है. कांग्रेस की यह रैली मोदी सरकार के पतन की शुरुआत होगी. इसी रैली से 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनने की शुरुआत होगी.
डोटासरा बोले- रैली में ज्यादा भीड़ लाने पर मिलेगी संगठन में भागीदारी...
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पदाधिकारियों और नेताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुटाने को कहा है. डोटासरा ने कहा कि मेरे एक और सत्ता के मुखिया अशोक गहलोत बैठे हैं तो दूसरी और संगठन के राजस्थान प्रभारी अजय माकन. ऐसे में जिसका भी रैली को सफल बनाने में बेहतरीन योगदान होगा. उसे सत्ता या संगठन में इनाम मिलना पक्का है.
ओमीक्रोन वायरस का असर...
ओमीक्रोम वायरस का असर अब कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हो रही रैली पर भी दिखने लगा है. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि इस रैली में आने वाले हर कार्यकर्ता के पास या तो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने का सर्टिफिकेट हो या फिर आर्टिफिशियल टेस्ट की ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट. प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि रैली में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दोनों डोज लग चुकी हों अथवा उनके 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट हो. उन्होंने कहा कि यही संदेश देशभर में रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए दिया गया है.