जयपुर: नगर निगम के चुनाव की घोषणा के साथ ही राजस्थान में अब निगम चुनाव में टिकट वितरण और चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने का काम शुरू हो गया है. 6 नगर निगमों में से प्रदेश की राजधानी होने के चलते जयपुर के दोनों नगर निगम कांग्रेस पार्टी के लिए खासे अहम हो जाते हैं. ऐसे में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार दोपहर 12 बजे राजधानी जयपुर के विधायकों और विधायक का चुनाव लड़ चुके नेताओं की बैठक बुलाई है.
ये पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
इनमें मुख्य सचेतक महेश जोशी ,परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गंगा देवी, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज, सीताराम अग्रवाल और अर्चना शर्मा शामिल होंगे. इनके साथ ही जयपुर शहर के प्रमुख नेताओं और प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है.
टिकट वितरण को लेकर तैयार होगा फार्मूला
कहा जा रहा है कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी के जयपुर नगर निगम के टिकट वितरण को लेकर फार्मूला तैयार करना होगा, क्योंकि राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस और जिला कांग्रेस का संगठन अभी भंग है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जीते और हारे विधायकों की सिफारिश पर ही टिकट बांटे जाएंगे. लेकिन प्रत्याशियों के जीतने की जिम्मेदारी भी इन्हीं नेताओं पर डाली जाएगी और टिकट दिलवाने से पहले उन्हें यह गारंटी देनी होगी कि उनका प्रत्याशी इस चुनाव में जीत दर्ज करेगा.
यह भी पढे़ं: Special: नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान, भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय
यह भी पढे़ं: नगर निगम चुनाव: तारीखों के एलान के साथ ही भाजपा कार्यालय में जुटने लगी टिकट चाहने वालों की भीड़...
नगर निगम चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा सोमवार शाम तक की जा सकती है. यह पर्यवेक्षक जिलों के प्रभारी मंत्रियों की मदद करेंगे और विधायकों और प्रमुख नेताओं की राय से संभावित नामों के पैनल तैयार करने के काम करेंगे. इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की