ETV Bharat / city

कांग्रेस ने निकायों में अपना बोर्ड बनाया, लेकिन ये जीत भाजपा को दिखाई नहीं देतीः महेश जोशी - jaipur latest hindi news

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. मौजूदा सत्र के हंगामेदार रहने की प्रबल संभावना है. खास तौर पर विपक्ष के रूप में भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है. लेकिन, सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक महेश जोशी के अनुसार बीजेपी की आदत नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर गतिरोध खड़ा करना है.

Rajasthan Legislative Assembly Budget session ,jaipur news
महेश जोशी ....
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. मौजूदा सत्र के हंगामेदार रहने की प्रबल संभावना है. खास तौर पर विपक्ष के रूप में भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है. लेकिन, सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक महेश जोशी के अनुसार बीजेपी की आदत नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर गतिरोध खड़ा करना है. लेकिन, हम सदन में सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते हैं.

सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि बीजेपी की आदत नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर गतिरोध खड़ा करना है...

महेश जोशी ने मंगलवार को विधानसभा पहुंचने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. इस दौरान जोशी से जब पूछा गया कि भाजपा प्रदेश में बढ़ते अपराधों किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते सहित विभिन्न मामलों में सरकार को घेरने की बात कहती है, तब जोशी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन, भाजपा को तो कुछ भी नजर नहीं आता. जोशी ने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस भाजपा की तुलना में अधिक निकायों में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रही. लेकिन, कांग्रेस की जीत भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को दिखाई नहीं देती.

पढ़ें: सुप्रीम फैसला : कोरोना काल की स्कूल फीस 6 किस्तों में जमा कराने के आदेश

ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से किसानों और बेरोजगारों के हित में किए गए निर्णय और कामों को विपक्षी दल भाजपा आखिर कैसे देखेगी. जोशी ने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति करते हैं, ताकि सदन कैसे अच्छे से और नियम कानूनों परंपराओं के साथ चलें और सबको हम साथ में लेकर चले इसकी भी कोशिश करते हैं. लेकिन, सदन में जब कोई मामला बीजेपी के विपरीत जाता है, तो वो गतिरोध खड़ा करते हैं. जोशी ने कहा चाहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, ये दोनों ही सबको साथ में लेकर और सदन में समान व्यवहार करने की कोशिश करते हैं. जोशी के अनुसार केंद्रीय कृषि कानून का जिस तरह विरोध हो रहा है. उसके बाद आप किसानों का भी केंद्र की मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. मौजूदा सत्र के हंगामेदार रहने की प्रबल संभावना है. खास तौर पर विपक्ष के रूप में भाजपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है. लेकिन, सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक महेश जोशी के अनुसार बीजेपी की आदत नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर गतिरोध खड़ा करना है. लेकिन, हम सदन में सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते हैं.

सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि बीजेपी की आदत नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर गतिरोध खड़ा करना है...

महेश जोशी ने मंगलवार को विधानसभा पहुंचने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. इस दौरान जोशी से जब पूछा गया कि भाजपा प्रदेश में बढ़ते अपराधों किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते सहित विभिन्न मामलों में सरकार को घेरने की बात कहती है, तब जोशी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन, भाजपा को तो कुछ भी नजर नहीं आता. जोशी ने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस भाजपा की तुलना में अधिक निकायों में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रही. लेकिन, कांग्रेस की जीत भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को दिखाई नहीं देती.

पढ़ें: सुप्रीम फैसला : कोरोना काल की स्कूल फीस 6 किस्तों में जमा कराने के आदेश

ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से किसानों और बेरोजगारों के हित में किए गए निर्णय और कामों को विपक्षी दल भाजपा आखिर कैसे देखेगी. जोशी ने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति करते हैं, ताकि सदन कैसे अच्छे से और नियम कानूनों परंपराओं के साथ चलें और सबको हम साथ में लेकर चले इसकी भी कोशिश करते हैं. लेकिन, सदन में जब कोई मामला बीजेपी के विपरीत जाता है, तो वो गतिरोध खड़ा करते हैं. जोशी ने कहा चाहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, ये दोनों ही सबको साथ में लेकर और सदन में समान व्यवहार करने की कोशिश करते हैं. जोशी के अनुसार केंद्रीय कृषि कानून का जिस तरह विरोध हो रहा है. उसके बाद आप किसानों का भी केंद्र की मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.