ETV Bharat / city

प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन - रघु शर्मा स्वास्थ्य मंत्री

राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के नतीजे आ गए हैं. इन 20 जिलों में प्रदेश के सत्ताधारी दल कांग्रेस के छह मंत्रियों और एक उप मुख्य सचेतक की साख दांव पर लगी थी. इन 7 मंत्रियों में से केवल स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और खेल मंत्री अशोक चांदना ही अपने विधानसभा में आने वाली नगर पालिकाओं में कांग्रेस का बोर्ड बना सके हैं.

राजस्थान मंत्री नगर निकाय चुनाव , rajasthan local body election results 2021
कांग्रेस का किंग मेकर कौन?
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 3:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के नतीजे आ गए हैं. इन 20 जिलों में प्रदेश के सत्ताधारी दल कांग्रेस के छह मंत्रियों और एक उप मुख्य सचेतक की साख दांव पर लगी थी कि वह अपने क्षेत्र में जीत दिलवा पाते हैं या नहीं. खुद प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की साख भी दांव पर थी. बता दें कि इन 7 मंत्रियों में से केवल स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और खेल मंत्री अशोक चांदना ही अपने विधानसभा में आने वाली नगर पालिकाओं में कांग्रेस का बोर्ड बना सके हैं. बाकी सब जगह कांग्रेस सरकार में मंत्री बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों के आसरे हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि केवल उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की विधानसभा सीट नावा में आने वाली नावा नगर पालिका और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अजमेर नगर निगम को छोड़कर बाकी सब जगह कांग्रेस निर्दलीयों के सहारे बोर्ड बनाने की स्थिति में है.

गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश अध्यक्ष...

लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका पर हर किसी की नजर थी, क्योंकि यह नगर पालिका खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा क्षेत्र में आती है. लेकिन, इस विधानसभा में बोर्ड निर्दलीयों के सहारे बनेगा. यहां कुल 40 वार्ड हैं, जिनमें से कांग्रेस और भाजपा को 14-14 वार्डों में जीत मिली है. वहीं, 11 वार्डों में निर्दलीय और 1 वर्ड में सीपीआईएम ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें: Rajasthan Nagar Palika Chunav Result LIVE: कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, Etv Bharat पर पल-पल की Update

रघु शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री...

अजमेर नगर निगम हारे, लेकिन अपनी विधानसभा में आने वाली सरवाड़ और केकड़ी नगर पालिका में दिलाई जीत. अजमेर नगर निगम पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के विधानसभा में आने वाली केकड़ी नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. यहां कांग्रेस को कुल 40 वार्ड में से 21 वार्ड में जीत मिली है. भाजपा को 17 वार्डों में जीत मिली है, 2 वार्डों में निर्दलीय भी जीते हैं. ऐसे में केकड़ी नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. सरवाड़ नगर पालिका में कुल 25 वार्ड में से कांग्रेस ने 15 वार्ड में जीत दर्ज करते हुए अपना बोर्ड बनना तय कर लिया है. यहां भाजपा को 8 और निर्दलीयों को 2 वार्डों में जीत पर संतोष करना पड़ा है.

भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री...

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की विधानसभा सीट कोलायत में आने वाली देशनोक नगर पालिका कांग्रेस निर्दलीयों के सहारे हैं. यहां 25 वार्डों में से कांग्रेस ने 11 और बीजेपी ने 10 वार्ड में जीत दर्ज की है. देशनोक नगर पालिका में तीन निर्दलीय और एक प्रत्याशी एनसीपी का जीता है, ऐसे में निर्दलीय तय करेंगे कि बोर्ड किसका बनेगा.

अशोक चांदना, खेल मंत्री...

बूंदी नगर परिषद- बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी ने 60 वार्डों में से 28 वार्डों में जीत दर्ज की है. भाजपा ने 24 वार्डों में जीत दर्ज की है, तो निर्दलीयों को 8 वार्डों में जीत मिली है. ऐसे में निर्दलीयों के सहारे बूंदी नगर परिषद में बोर्ड बनेगा.

नैनवा नगर पालिका- नैनवा नगर पालिका में मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई है. यहां कुल 25 वार्ड में से 15 वार्ड पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जिससे कांग्रेस का बोर्ड बनना तय हो गया है. नैनवा में 10 वार्डो में भाजपा ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें: अजमेरः वार्ड- 10 में BJP और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर चले पत्थर

सालेह मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री...

पोकरण नगर पालिका- मंत्री शालेह मोहम्मद पर उनकी विधानसभा पोकरण में आने वाली पोकरण नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी थी. पोकरण नगर पालिका में निर्दलीय तय करेंगे कि बोर्ड किसका होगा. यहां 25 वार्डों में से 10 पर बीजेपी 9 पर कांग्रेस और 6 वार्डों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

सुखराम बिश्नोई वन मंत्री...

सांचौर नगर पालिका- सांचौर नगर पालिका वन मंत्री सुखराम बिश्नोई की विधानसभा में आती है. यहां कुल 35 वार्डों में से कांग्रेस और भाजपा को 16- 16 वार्डों में जीत मिली है. ऐसे में 3 वार्डों में जीते निर्दलीय यह तय करेंगे कि बोर्ड किसका बनेगा.

महेंद्र चौधरी, उप मुख्य सचेतक...

नागौर नगर परिषद- नागौर नगर परिषद में कुल 60 वार्ड हैं. इनमें से सर्वाधिक 27 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, लेकिन वह बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों पर निर्भर है. जहां 21 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. नागौर नगर परिषद में भाजपा को 12 वार्डों में ही जीत से संतोष करना पड़ा है.

कुचामन नगर पालिका- कुचामन नगर पालिका में कुल 45 वार्ड हैं. जिनमें से कांग्रेस पार्टी ने 20 वर्षों में जीत दर्ज की है, तो भाजपा ने 18 वार्ड में जीत दर्ज की है. ऐसे में कुचामन नगर पालिका से जीते सात निर्दलीय है, यह तय करेंगे कि बोर्ड किसका बनेगा.

नावा नगर पालिका- नावा नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं. जिनमें से 13 वार्डों में जीत दर्ज करते हुए भाजपा ने नावा नगरपालिका में अपना बोर्ड बनना सुनिश्चित कर लिया है. नावा में 10 वार्डों में कांग्रेस और 2 वार्ड में निर्दलीयों ने भी चुनाव जीते हैं.

जयपुर. राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के नतीजे आ गए हैं. इन 20 जिलों में प्रदेश के सत्ताधारी दल कांग्रेस के छह मंत्रियों और एक उप मुख्य सचेतक की साख दांव पर लगी थी कि वह अपने क्षेत्र में जीत दिलवा पाते हैं या नहीं. खुद प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की साख भी दांव पर थी. बता दें कि इन 7 मंत्रियों में से केवल स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और खेल मंत्री अशोक चांदना ही अपने विधानसभा में आने वाली नगर पालिकाओं में कांग्रेस का बोर्ड बना सके हैं. बाकी सब जगह कांग्रेस सरकार में मंत्री बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों के आसरे हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि केवल उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की विधानसभा सीट नावा में आने वाली नावा नगर पालिका और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अजमेर नगर निगम को छोड़कर बाकी सब जगह कांग्रेस निर्दलीयों के सहारे बोर्ड बनाने की स्थिति में है.

गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश अध्यक्ष...

लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका पर हर किसी की नजर थी, क्योंकि यह नगर पालिका खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा क्षेत्र में आती है. लेकिन, इस विधानसभा में बोर्ड निर्दलीयों के सहारे बनेगा. यहां कुल 40 वार्ड हैं, जिनमें से कांग्रेस और भाजपा को 14-14 वार्डों में जीत मिली है. वहीं, 11 वार्डों में निर्दलीय और 1 वर्ड में सीपीआईएम ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें: Rajasthan Nagar Palika Chunav Result LIVE: कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, Etv Bharat पर पल-पल की Update

रघु शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री...

अजमेर नगर निगम हारे, लेकिन अपनी विधानसभा में आने वाली सरवाड़ और केकड़ी नगर पालिका में दिलाई जीत. अजमेर नगर निगम पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के विधानसभा में आने वाली केकड़ी नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. यहां कांग्रेस को कुल 40 वार्ड में से 21 वार्ड में जीत मिली है. भाजपा को 17 वार्डों में जीत मिली है, 2 वार्डों में निर्दलीय भी जीते हैं. ऐसे में केकड़ी नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. सरवाड़ नगर पालिका में कुल 25 वार्ड में से कांग्रेस ने 15 वार्ड में जीत दर्ज करते हुए अपना बोर्ड बनना तय कर लिया है. यहां भाजपा को 8 और निर्दलीयों को 2 वार्डों में जीत पर संतोष करना पड़ा है.

भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री...

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की विधानसभा सीट कोलायत में आने वाली देशनोक नगर पालिका कांग्रेस निर्दलीयों के सहारे हैं. यहां 25 वार्डों में से कांग्रेस ने 11 और बीजेपी ने 10 वार्ड में जीत दर्ज की है. देशनोक नगर पालिका में तीन निर्दलीय और एक प्रत्याशी एनसीपी का जीता है, ऐसे में निर्दलीय तय करेंगे कि बोर्ड किसका बनेगा.

अशोक चांदना, खेल मंत्री...

बूंदी नगर परिषद- बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी ने 60 वार्डों में से 28 वार्डों में जीत दर्ज की है. भाजपा ने 24 वार्डों में जीत दर्ज की है, तो निर्दलीयों को 8 वार्डों में जीत मिली है. ऐसे में निर्दलीयों के सहारे बूंदी नगर परिषद में बोर्ड बनेगा.

नैनवा नगर पालिका- नैनवा नगर पालिका में मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई है. यहां कुल 25 वार्ड में से 15 वार्ड पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जिससे कांग्रेस का बोर्ड बनना तय हो गया है. नैनवा में 10 वार्डो में भाजपा ने जीत दर्ज की है.

पढ़ें: अजमेरः वार्ड- 10 में BJP और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर चले पत्थर

सालेह मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री...

पोकरण नगर पालिका- मंत्री शालेह मोहम्मद पर उनकी विधानसभा पोकरण में आने वाली पोकरण नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी थी. पोकरण नगर पालिका में निर्दलीय तय करेंगे कि बोर्ड किसका होगा. यहां 25 वार्डों में से 10 पर बीजेपी 9 पर कांग्रेस और 6 वार्डों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

सुखराम बिश्नोई वन मंत्री...

सांचौर नगर पालिका- सांचौर नगर पालिका वन मंत्री सुखराम बिश्नोई की विधानसभा में आती है. यहां कुल 35 वार्डों में से कांग्रेस और भाजपा को 16- 16 वार्डों में जीत मिली है. ऐसे में 3 वार्डों में जीते निर्दलीय यह तय करेंगे कि बोर्ड किसका बनेगा.

महेंद्र चौधरी, उप मुख्य सचेतक...

नागौर नगर परिषद- नागौर नगर परिषद में कुल 60 वार्ड हैं. इनमें से सर्वाधिक 27 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, लेकिन वह बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों पर निर्भर है. जहां 21 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. नागौर नगर परिषद में भाजपा को 12 वार्डों में ही जीत से संतोष करना पड़ा है.

कुचामन नगर पालिका- कुचामन नगर पालिका में कुल 45 वार्ड हैं. जिनमें से कांग्रेस पार्टी ने 20 वर्षों में जीत दर्ज की है, तो भाजपा ने 18 वार्ड में जीत दर्ज की है. ऐसे में कुचामन नगर पालिका से जीते सात निर्दलीय है, यह तय करेंगे कि बोर्ड किसका बनेगा.

नावा नगर पालिका- नावा नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं. जिनमें से 13 वार्डों में जीत दर्ज करते हुए भाजपा ने नावा नगरपालिका में अपना बोर्ड बनना सुनिश्चित कर लिया है. नावा में 10 वार्डों में कांग्रेस और 2 वार्ड में निर्दलीयों ने भी चुनाव जीते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.