जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने जा रहे पहले चरण के चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए 30 स्टार प्रचारक (Congress made 30 star Campaigners) बनाए हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही राजस्थान के भी तीन नेता उत्तर प्रदेश के चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करते हुए दिखाई देंगे.
इन तीन नेताओं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर का नाम शामिल है. इन नेताओं के अलावा राजस्थान के किसी नेता को उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में स्टार प्रचारक के तौर पर स्थान नहीं मिला है. मतलब साफ है कि राजस्थान से केवल गहलोत, पायलट और धीरज गुर्जर ही प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. हालांकि जुबेर खान भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी हैं. लेकिन उनकी खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है.
ये बने पहले चरण के स्टार प्रचारक
पहले चरण के चुनाव के लिए सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसी प्रकार राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, सचिन पायलट, प्रदीप जैन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णन, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड, हार्दिक पटेल, फूलों देवी, सुप्रिया, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, परिणीति शिंदे, धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी और ताकिर आलम को स्टार प्रचारक बनाया गया है.