जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस का हाथ मजबूत हुआ है. कांग्रेस को भाजपा की तुलना में अधिका वार्डों में जीत हासिल हुई है. वहीं भाजपा ने अजमेर नगर निगम में जीत हासिल की है.
प्रदेश में 90 नगर निकायों में हुए चुनाव में इस बार शहरी मतदाताओं ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के हाथ को मजबूत किया है. इन निकायों में हुए कुल 3034 वार्डों में से 1197 में कांग्रेस की जीत हुई है. जबकि भाजपा के खाते में 1140 वार्ड आए हैं. तीसरे नंबर पर सर्वाधिक 634 वार्डों में निर्दलीयों ने जीत का परचम लहराया है.
पढ़ें- निकाय चुनाव में हम कांग्रेस को बढ़त बनाने से रोकने में कामयाब हुए : सतीश पूनिया
चुनाव के नतीजों को देखा जाए तो बीजेपी कांग्रेस और निर्दलीयों के अलावा NCP ने भी इन चुनावों में 46 वार्डों में जीत दर्ज की है. जबकि BSP ने 3 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 13 वार्ड में जीत दर्ज की है. यह स्थिति तो कुल वार्डों में हार-जीत की है. जिसमें इस बार शहरी मतदाताओं ने कमल का फूल खिलाने में ज्यादा रुचि नहीं ली. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस को इन चुनावों में फायदा रहा और उसे बीजेपी से 57 अधिक वार्डों में जीत मिल सकी.
वार्डों के रिजल्ट पर एक नजर
पार्टी | वार्डों में जीत |
कांग्रेस | 1197 |
भाजपा | 1140 |
निर्दलीय | 634 |
एनसीपी | 46 |
आरएलपी | 13 |
सीपीआईएम | 03 |
बसपा | 01 |
अजमेर नगर निगम बीजेपी के खाते में
बीजेपी के लिए राहत भरी खबर केवल यह है कि अजमेर नगर निगम में भाजपा का कमल खिला है. इन 90 निकायों में एकमात्र नगर निगम अजमेर का था, जहां यह चुनाव हो रहे थे. वहीं नगर परिषदों की बात की जाए तो 9 नगर परिषदों में चुनाव हुए थे. जिनमें से 4 में भाजपा का कमल खिल पाया है. मतलब इन 4 में बीजेपी का बोर्ड बनना लगभग तय है. वहीं नगर पालिकाओं की बात की जाए तो भाजपा 30 नगर पालिकाओं में अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रही है.
इन चुनाव परिणाम के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस का दावा है कि 50 निकायों में वह अपना बोर्ड बना रही है. कुल मिलाकर अब दोनों ही प्रमुख दलों की निगाहें संबंधित निकायों में अपना बोर्ड बनाने पर रहेंगी और उसके लिए निर्दलीयों का भी सहारा लिया जाएगा.