ETV Bharat / city

कांग्रेस समुद्र है...किसी के पार्टी छोड़कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता,पहले भी पार्टी छोड़ने वालों ने की वापसी : CM अशोक गहलोत - CM अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कांग्रेस समुद्र है, किसी के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस को कई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि पहले भी पार्टी छोड़ने वालों ने वापसी की है. जो जाए उनका भी स्वागत और जो आए उनका भी स्वागत.

CM अशोक गहलोत
CM अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 9:20 AM IST

जयपुर. आरपीएन सिंह के भाजपा का दामन थामने और गुलाम नबी आजाद के अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से कांग्रेस हटा लेने के बाद यह कहा जा रहा है की गुलाम नबी आजाद भी नाराज हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज आरपीएन सिंह का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह कहा कि कांग्रेस एक समुद्र है जिसमें पहले भी लोग पार्टी छोड़ कर गए थे लेकिन बाद में उन्हें पार्टी में लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर गए और वापस भी आए.

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे देश के हर गांव में पहचाना जाता है. भाजपा सत्ता में तो है लेकिन नॉर्थईस्ट या दक्षिण राज्यों में इन्हें कोई नहीं पूछता. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस चाहे आज सरकार में है या सरकार के बाहर है, लेकिन हर घर में कांग्रेस की पकड़ है. कोई भी नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो इससे कोई फर्क कांग्रेस पार्टी को नहीं पड़ता. अगर कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो उसका भी स्वागत और अगर कोई पार्टी में वापस आता है तो उसका भी स्वागत है.

कांग्रेस समुद्र है

पढ़ें- आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल, तिलमिलाई कांग्रेस ने बताया 'कायर'

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही साफ कर चुके हैं जिन्हें पार्टी छोड़कर जाना है वह जा सकते हैं. लेकिन जो पार्टी में रहना चाहते हैं वह अपना काम करें. अगर आप पार्टी में रहकर ही पार्टी की बुराई करोगे आपके मन और मस्तिष्क में पार्टी की बात नहीं रहेगी तो उससे पार्टी को ज्यादा नुकसान होता है. इससे अच्छा है कि आप पार्टी से बाहर चले जाएं.

वहीं, गुलाम नबी आजाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी चर्चाएं तो चलती रहेगी. लेकिन इन बातों से यह साफ होता है कि भाजपा की सोच और अप्रोच क्या है. उन्होंने कहा कि आज देश में भयंकर बेरोजगारी है और नौजवान दुखी है, लेकिन उस बात पर चिंता नहीं की जा रही है. अब लोग समझ गए हैं कि 2014 में जो वादे कर मोदी सरकार सत्ता में आई थी वह वादे झूठे साबित हुए हैं.

जयपुर. आरपीएन सिंह के भाजपा का दामन थामने और गुलाम नबी आजाद के अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से कांग्रेस हटा लेने के बाद यह कहा जा रहा है की गुलाम नबी आजाद भी नाराज हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज आरपीएन सिंह का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह कहा कि कांग्रेस एक समुद्र है जिसमें पहले भी लोग पार्टी छोड़ कर गए थे लेकिन बाद में उन्हें पार्टी में लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर गए और वापस भी आए.

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे देश के हर गांव में पहचाना जाता है. भाजपा सत्ता में तो है लेकिन नॉर्थईस्ट या दक्षिण राज्यों में इन्हें कोई नहीं पूछता. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस चाहे आज सरकार में है या सरकार के बाहर है, लेकिन हर घर में कांग्रेस की पकड़ है. कोई भी नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो इससे कोई फर्क कांग्रेस पार्टी को नहीं पड़ता. अगर कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो उसका भी स्वागत और अगर कोई पार्टी में वापस आता है तो उसका भी स्वागत है.

कांग्रेस समुद्र है

पढ़ें- आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल, तिलमिलाई कांग्रेस ने बताया 'कायर'

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही साफ कर चुके हैं जिन्हें पार्टी छोड़कर जाना है वह जा सकते हैं. लेकिन जो पार्टी में रहना चाहते हैं वह अपना काम करें. अगर आप पार्टी में रहकर ही पार्टी की बुराई करोगे आपके मन और मस्तिष्क में पार्टी की बात नहीं रहेगी तो उससे पार्टी को ज्यादा नुकसान होता है. इससे अच्छा है कि आप पार्टी से बाहर चले जाएं.

वहीं, गुलाम नबी आजाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी चर्चाएं तो चलती रहेगी. लेकिन इन बातों से यह साफ होता है कि भाजपा की सोच और अप्रोच क्या है. उन्होंने कहा कि आज देश में भयंकर बेरोजगारी है और नौजवान दुखी है, लेकिन उस बात पर चिंता नहीं की जा रही है. अब लोग समझ गए हैं कि 2014 में जो वादे कर मोदी सरकार सत्ता में आई थी वह वादे झूठे साबित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.