ETV Bharat / city

Congress Digital Membership Campaign: 50 लाख का टारगेट पूरा नहीं कर पाई फिर भी फायदे में कांग्रेस! - तनख्वाह सीधे पीसीसी एकाउंट में

ये थोड़ा कन्फ्यूजिंग है कि आखिर नुकसान में रहने के बाद भी कांग्रेस फायदे में कैसे रही? डिजिटल अभियान में सदस्यता (Congress Digital Membership Campaign) का लक्ष्य 50 लाख रखा गया लेकिन 20 लाख भी बमुश्किल जुड़ पाए. पूरे पदाधिकारी और दिग्गजों को जूझना पड़ा. इस सबके बावजूद लाभ का गणित आखिर है क्या?

Congress Digital Membership Campaign
नुकसान के बावजूद फायदे में कांग्रेस!
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 1:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई मौकों पर यह कहते नजर आते हैं की इलेक्टोरल बांड (Gehlot On Electoral Bond) के जरिए चुनावी चंदा लेने के बाद देश की एक ही पार्टी को 95% डोनेशन मिल रहा है. ऐसे में बाकी पार्टियों की माली हालत खराब है जिसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस की माली हालत के लिए पिछला एक महीना काफी बेहतर रहा है. नुकसान के बावजूद फायदा खूब हुआ है. वो भी लाखों का नहीं करोड़ों का. इसके पीछे 2 प्रमुख कारण हैं. एक मनमोहन सिंह कमेटी की सलाह और दूसरी सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership Campaign).

जहां पहले मनमोहन कमेटी के तहत विधायकों और मंत्रियों की ओर से दी जाने वाली 1 महीने की सैलेरी के पैसे सीधे उनके अकाउंट से कट कर प्रदेश कांग्रेस के अकाउंट में पहुंच गए हैं, जिससे कांग्रेस के अकाउंट में करीब 63 लाख रुपए पहुंच गए. दूसरी ओर मेंबरशिप अभियान के जरिए 20 लाख डिजिटल मेंबर, और करीब 12 से 15 लाख ऑफलाइन मेम्बर से आई फीस के जरिए भी करीब 1.50 से 1.75 करोड़ रुपए राजस्थान कांग्रेस के अकाउंट में आए हैं. बीता एक महीना राजस्थान कांग्रेस पार्टी की आर्थिक सेहत (Financial Health Of PCC) के हिसाब से बेहतरीन रहा है.

फायदे में कांग्रेस

पढ़ें- कांग्रेस के सदस्यता अभियान से विधायक 'आउट', संगठन के नेताओं को जिम्मेदारी

तनख्वाह सीधे पीसीसी एकाउंट में: मनमोहन सिंह कमेटी के अनुसार कांग्रेस के मंत्री और विधायकों को पार्टी फंड में अपनी 1 महीने की सैलरी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करानी होती है. पिछले कई सालों से विधायकों और मंत्रियों ये रकम नहीं जमा कराई. इसका तोड़ निकाला गया. राजस्थान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जरिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए. इस सहमति पत्र के अनुसार साल में 1 महीने की तनख्वाह अपने आप ही सीधी विधायक या मंत्री के खाते से पीसीसी के खाते में जमा हो जाएगी और ये प्रक्रिया इस बार मार्च महीने में पूरी हो गई. जिससे प्रदेश कांग्रेस को करीब 63 लाख मिल भी गए हैं. इस पार्टी फंड में विधायक को 40 हज़ार, राज्यमंत्री को 62 हज़ार और कैबिनेट मंत्री को 65 हज़ार देने होते हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने

सदस्यता अभियान से मिले पौने दो करोड़: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान से भी पार्टी की माली हालात में सुधार आया है. कांग्रेस पार्टी ने डिजिटल मेंबरशिप अभियान में करीब 20 लाख डिजिटल मेंबर बनाए हैं. इससे पार्टी को करीब 1 करोड़ रुपए मिला तो वहीं ऑफलाइन मेंबरशिप के जरिए भी पार्टी को करीब 75 लाख मिल चुके हैं. ऐसे में बीते 1 महीने में ही कांग्रेस पार्टी के खाते में करीब ढाई करोड़ रुपए आ चुके हैं. आपको बता दें की कांग्रेस पार्टी में बनने वाले प्रत्येक मेंबर को 5 रुपये मेंबरशिप फीस के तौर पर जमा कराने होते हैं ओर इसी मेंबरशिप फीस से पार्टी अकाउंट में राशि जमा हुई है.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई मौकों पर यह कहते नजर आते हैं की इलेक्टोरल बांड (Gehlot On Electoral Bond) के जरिए चुनावी चंदा लेने के बाद देश की एक ही पार्टी को 95% डोनेशन मिल रहा है. ऐसे में बाकी पार्टियों की माली हालत खराब है जिसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस की माली हालत के लिए पिछला एक महीना काफी बेहतर रहा है. नुकसान के बावजूद फायदा खूब हुआ है. वो भी लाखों का नहीं करोड़ों का. इसके पीछे 2 प्रमुख कारण हैं. एक मनमोहन सिंह कमेटी की सलाह और दूसरी सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership Campaign).

जहां पहले मनमोहन कमेटी के तहत विधायकों और मंत्रियों की ओर से दी जाने वाली 1 महीने की सैलेरी के पैसे सीधे उनके अकाउंट से कट कर प्रदेश कांग्रेस के अकाउंट में पहुंच गए हैं, जिससे कांग्रेस के अकाउंट में करीब 63 लाख रुपए पहुंच गए. दूसरी ओर मेंबरशिप अभियान के जरिए 20 लाख डिजिटल मेंबर, और करीब 12 से 15 लाख ऑफलाइन मेम्बर से आई फीस के जरिए भी करीब 1.50 से 1.75 करोड़ रुपए राजस्थान कांग्रेस के अकाउंट में आए हैं. बीता एक महीना राजस्थान कांग्रेस पार्टी की आर्थिक सेहत (Financial Health Of PCC) के हिसाब से बेहतरीन रहा है.

फायदे में कांग्रेस

पढ़ें- कांग्रेस के सदस्यता अभियान से विधायक 'आउट', संगठन के नेताओं को जिम्मेदारी

तनख्वाह सीधे पीसीसी एकाउंट में: मनमोहन सिंह कमेटी के अनुसार कांग्रेस के मंत्री और विधायकों को पार्टी फंड में अपनी 1 महीने की सैलरी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करानी होती है. पिछले कई सालों से विधायकों और मंत्रियों ये रकम नहीं जमा कराई. इसका तोड़ निकाला गया. राजस्थान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जरिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए. इस सहमति पत्र के अनुसार साल में 1 महीने की तनख्वाह अपने आप ही सीधी विधायक या मंत्री के खाते से पीसीसी के खाते में जमा हो जाएगी और ये प्रक्रिया इस बार मार्च महीने में पूरी हो गई. जिससे प्रदेश कांग्रेस को करीब 63 लाख मिल भी गए हैं. इस पार्टी फंड में विधायक को 40 हज़ार, राज्यमंत्री को 62 हज़ार और कैबिनेट मंत्री को 65 हज़ार देने होते हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने

सदस्यता अभियान से मिले पौने दो करोड़: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान से भी पार्टी की माली हालात में सुधार आया है. कांग्रेस पार्टी ने डिजिटल मेंबरशिप अभियान में करीब 20 लाख डिजिटल मेंबर बनाए हैं. इससे पार्टी को करीब 1 करोड़ रुपए मिला तो वहीं ऑफलाइन मेंबरशिप के जरिए भी पार्टी को करीब 75 लाख मिल चुके हैं. ऐसे में बीते 1 महीने में ही कांग्रेस पार्टी के खाते में करीब ढाई करोड़ रुपए आ चुके हैं. आपको बता दें की कांग्रेस पार्टी में बनने वाले प्रत्येक मेंबर को 5 रुपये मेंबरशिप फीस के तौर पर जमा कराने होते हैं ओर इसी मेंबरशिप फीस से पार्टी अकाउंट में राशि जमा हुई है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.