ETV Bharat / city

Congress Delhi Rally on 12th December : रैली को सफल बनाने की तैयारी, विधायकों-मंत्रियों की क्लास लेंगे गहलोत, माकन और डोटासरा - congress inflation protest

केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. अब इसी कड़ी में कांग्रेस दिल्ली में जोरदार हल्ला बोलने की तैयारी कर रही है. 12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली को सफल बनाने को लेकर राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को (Gehlot, Maken and Dotasra will Take Class of Party Officials) सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा विधायकों, मंत्रियों और पदाधिकारियों की क्लास लेंगे.

Congress Delhi Rally on 12th December
विधायकों-मंत्रियों की क्लास लेंगे गहलोत, माकन और डोटासरा
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 1:23 PM IST

जयपुर. देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी देश में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है. अब इसी अभियान को सीधे देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी 12 दिसंबर को (Congress Delhi Rally on 12th December) महंगाई के खिलाफ देशव्यापी विशाल रैली करने जा रही है. रैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे तो इस रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान को भीड़ जुटाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राजस्थान क्योंकि पंजाब और छत्तीसगढ़ के साथ कांग्रेस के उन तीन राज्यों में शामिल है जहां कांग्रेस की सरकार है, लेकिन राजस्थान की सीमाएं सीधे दिल्ली से जुड़ी हैं. ऐसे में इस महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली में प्रदेश से कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा उम्मीद है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी इसे लेकर सक्रिय हो गई है और इस रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Dotasra PC in Jaipur) कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के साथ चर्चा कर चुके हैं.

वहीं, इस रैली की सफलता सरकार और संगठन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रैली के 2 सप्ताह पहले मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर रैली को सफल बनाने का आह्वान मीडिया के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर चुके हैं. इतना ही नहीं, आज सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा (Govind Singh Dotasra Targeted on Central Government) और दिल्ली रैली को लेकर भी जानकारी दी.

पढ़ें : CM Ashok Gehlot press conference : दिल्ली में कांग्रेस की रैली में राजस्थान से जुटेंगे 50 हजार लोग, गहलोत-डोटासरा ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप

पढ़ें : District In Charge Exercise : राजस्थान में संगठन विस्तार की कवायद..जिला-संभाग बंटवारे की तैयारी

अब इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली में होने वाली बैठक को सफल बनाने के लिए मंत्रियों, विधायको, विधायक प्रत्याशियों, सांसद प्रत्याशियों, पीसीसी पदाधिकारियों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है. मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे होने वाली इस बैठक के जरिए इन सभी नेताओं के साथ राजस्थान कांग्रेस के तीनों प्रमुख नेता ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को ले जाने का रोड मैप तैयार करेंगे.

जयपुर. देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी देश में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है. अब इसी अभियान को सीधे देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी 12 दिसंबर को (Congress Delhi Rally on 12th December) महंगाई के खिलाफ देशव्यापी विशाल रैली करने जा रही है. रैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे तो इस रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान को भीड़ जुटाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राजस्थान क्योंकि पंजाब और छत्तीसगढ़ के साथ कांग्रेस के उन तीन राज्यों में शामिल है जहां कांग्रेस की सरकार है, लेकिन राजस्थान की सीमाएं सीधे दिल्ली से जुड़ी हैं. ऐसे में इस महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली में प्रदेश से कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा उम्मीद है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी इसे लेकर सक्रिय हो गई है और इस रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Dotasra PC in Jaipur) कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के साथ चर्चा कर चुके हैं.

वहीं, इस रैली की सफलता सरकार और संगठन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रैली के 2 सप्ताह पहले मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर रैली को सफल बनाने का आह्वान मीडिया के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर चुके हैं. इतना ही नहीं, आज सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा (Govind Singh Dotasra Targeted on Central Government) और दिल्ली रैली को लेकर भी जानकारी दी.

पढ़ें : CM Ashok Gehlot press conference : दिल्ली में कांग्रेस की रैली में राजस्थान से जुटेंगे 50 हजार लोग, गहलोत-डोटासरा ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप

पढ़ें : District In Charge Exercise : राजस्थान में संगठन विस्तार की कवायद..जिला-संभाग बंटवारे की तैयारी

अब इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली में होने वाली बैठक को सफल बनाने के लिए मंत्रियों, विधायको, विधायक प्रत्याशियों, सांसद प्रत्याशियों, पीसीसी पदाधिकारियों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है. मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे होने वाली इस बैठक के जरिए इन सभी नेताओं के साथ राजस्थान कांग्रेस के तीनों प्रमुख नेता ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को ले जाने का रोड मैप तैयार करेंगे.

Last Updated : Nov 30, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.