ETV Bharat / city

सेंधमारी के डर से कांग्रेस पार्षदों की शिफ्टिंग, देखिए तस्वीरें! - राजस्थान कांग्रेस को सेंधमारी का डर

कांग्रेस को एक बार फिर सेंधमारी का डर सता रहा है. इसलिए जयपुर ग्रेटर निगम के कांग्रेस पार्षदों को मानसरोवर के एक होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया गया है.

Jaipur Greater Corporation, Rajasthan congress
जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षद शिफ्ट
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 2:16 PM IST

जयपुर. भाजपा की सेंधमारी के डर से कांग्रेस ने अपने जयपुर ग्रेटर निगम के पार्षदों को शिफ्ट कर दिया है. सी-स्कीम स्थित होटल शकुन से मानसरोवर के होटल में कांग्रेस पार्षदों की शिफ्टिंग की गई. कांग्रेस ग्रेटर में बोर्ड बनने की संभावनाओं को तलाश रही है. यही वजह है कि कांग्रेस अपने ग्रेटर के पार्षदों को बाड़ेबंदी में सुरक्षित रखना चाहती है.

जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षद शिफ्ट

मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक गंगा देवी और पुष्पेंद्र भारद्वाज की लीडरशिप में ग्रेटर कांग्रेस पार्षदों को निजी वाहनों के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया गया. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि निजी वाहनों के जरिए कांग्रेस के 49 और दो निर्दलीय पार्षदों को होटल से मानसरोवर शिफ्ट किया गया. वहीं शिफ्ट करने के पीछे पार्षदों के लिए खुले माहौल का होना बताया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस को बीजेपी की सेंधमारी और गुप्त सूचनाओं के लीक होने का खतरा है.

यह भी पढ़ें. निगम चुनाव में खरीद-फरोख्त का डर! करीब 40 पार्षदों को बीजेपी ने पचमढ़ी के चंपक होटल में किया शिफ्ट

दरअसल, जयपुर के हेरिटज नगर निगम में बोर्ड बनाने को लेकर निश्चित कांग्रेस अब ग्रेटर में बोर्ड बनाने की योजना में लगी है. जिसके चलते कांग्रेस अपने पार्षदों को सेफ जोन में रखकर बीजेपी और निर्दलियों के भी पार्षद संपर्क में होने का दावा कर रही है. हालांकि, कांग्रेस के पार्षदों को इस बाड़ेबंदी के नए ठिकाने और कारण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन आनन-फानन में सभी अपने बैग-सूटकेस के साथ गाड़ियों में सवार होकर विक्ट्री साइन के साथ निकल पड़े.

Jaipur Greater Corporation, Rajasthan congress
गाड़ी में बैठते पार्षद

जयपुर. भाजपा की सेंधमारी के डर से कांग्रेस ने अपने जयपुर ग्रेटर निगम के पार्षदों को शिफ्ट कर दिया है. सी-स्कीम स्थित होटल शकुन से मानसरोवर के होटल में कांग्रेस पार्षदों की शिफ्टिंग की गई. कांग्रेस ग्रेटर में बोर्ड बनने की संभावनाओं को तलाश रही है. यही वजह है कि कांग्रेस अपने ग्रेटर के पार्षदों को बाड़ेबंदी में सुरक्षित रखना चाहती है.

जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षद शिफ्ट

मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक गंगा देवी और पुष्पेंद्र भारद्वाज की लीडरशिप में ग्रेटर कांग्रेस पार्षदों को निजी वाहनों के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया गया. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि निजी वाहनों के जरिए कांग्रेस के 49 और दो निर्दलीय पार्षदों को होटल से मानसरोवर शिफ्ट किया गया. वहीं शिफ्ट करने के पीछे पार्षदों के लिए खुले माहौल का होना बताया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस को बीजेपी की सेंधमारी और गुप्त सूचनाओं के लीक होने का खतरा है.

यह भी पढ़ें. निगम चुनाव में खरीद-फरोख्त का डर! करीब 40 पार्षदों को बीजेपी ने पचमढ़ी के चंपक होटल में किया शिफ्ट

दरअसल, जयपुर के हेरिटज नगर निगम में बोर्ड बनाने को लेकर निश्चित कांग्रेस अब ग्रेटर में बोर्ड बनाने की योजना में लगी है. जिसके चलते कांग्रेस अपने पार्षदों को सेफ जोन में रखकर बीजेपी और निर्दलियों के भी पार्षद संपर्क में होने का दावा कर रही है. हालांकि, कांग्रेस के पार्षदों को इस बाड़ेबंदी के नए ठिकाने और कारण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन आनन-फानन में सभी अपने बैग-सूटकेस के साथ गाड़ियों में सवार होकर विक्ट्री साइन के साथ निकल पड़े.

Jaipur Greater Corporation, Rajasthan congress
गाड़ी में बैठते पार्षद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.