ETV Bharat / city

'गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल सकती कांग्रेस'

चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

MLA ramlal sharma, statement of ramlal sharma, national congress chief, कांग्रेस पार्टी,राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष न्यूज, जयपुर न्यूज, विधायक रामलाल शर्मा न्यूज
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 5:06 PM IST

जयपुर. दिल्ली में हो रही सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कभी भी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल सकती. घूम फिर कर गांधी परिवार का ही कोई सदस्य कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा.

विधायक रामलाल शर्मा का बयान

दरअसल, चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा में इन दिनों प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो रहा है और इन्हीं में विधायक जनता की समस्याओं को विधानसभा में उठाते हैं. एक सवाल के जवाब में रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार केवल औपचारिकता के लिए सदन चला रही है. सदन चलाने की इनकी मंशा ही नहीं है, लेकिन उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्हें बिल पारित करवाने हैं.

पढ़ें- राठौड़ पर फिर रार...स्पीकर बोले- 2 मिनट के लिए बाहर जाएं तो सदन के अंदर वापस ले लेंगे

जन भावनाओं के आधार पर विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्या को रखा है, उन समस्याओं के समाधान की सरकार की मंशा बिल्कुल भी नहीं है. शर्मा के मुताबिक यह भागी हुई सरकार है और जनता का विश्वास खो चुकी है. आने वाले समय में सरकार इनको मुंहतोड़ जवाब देगी.

कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विचार करने के लिए आज दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है, इसे लेकर भी रामलाल शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल सकती. अब तक जिस नेता के जो भी स्टेटमेंट आए वह सहानुभूति दिखाने वाले आए. कांग्रेस के पास गांधी परिवार के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

पढ़ें- राजस्थान विशेष न्यायालय विधेयक 2020 पारित, विपक्ष ने सरकार पर लगाया ये आरोप

रामलाल शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस कोई ना कोई नया रास्ता निकाल कर और घूमा-फिरा कर गांधी परिवार के ही किसी व्यक्ति को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएगी. रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वंशानुगत चलने वाली पार्टी है और इस पार्टी से किसी को कोई उम्मीद नहीं है. 75 साल में इस पार्टी ने देश का बहुत नुकसान किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सदन चले और जनता से जुड़ी हुई पानी, बिजली, टिड्डी आदि मसलों पर चर्चा की जाए, लेकिन यह सरकार दौड़ लगाना चाहती है और अपने आलीशान कमरों में बैठकर आराम करना चाहती है.

जयपुर. दिल्ली में हो रही सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कभी भी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल सकती. घूम फिर कर गांधी परिवार का ही कोई सदस्य कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा.

विधायक रामलाल शर्मा का बयान

दरअसल, चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा में इन दिनों प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो रहा है और इन्हीं में विधायक जनता की समस्याओं को विधानसभा में उठाते हैं. एक सवाल के जवाब में रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार केवल औपचारिकता के लिए सदन चला रही है. सदन चलाने की इनकी मंशा ही नहीं है, लेकिन उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्हें बिल पारित करवाने हैं.

पढ़ें- राठौड़ पर फिर रार...स्पीकर बोले- 2 मिनट के लिए बाहर जाएं तो सदन के अंदर वापस ले लेंगे

जन भावनाओं के आधार पर विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्या को रखा है, उन समस्याओं के समाधान की सरकार की मंशा बिल्कुल भी नहीं है. शर्मा के मुताबिक यह भागी हुई सरकार है और जनता का विश्वास खो चुकी है. आने वाले समय में सरकार इनको मुंहतोड़ जवाब देगी.

कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विचार करने के लिए आज दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है, इसे लेकर भी रामलाल शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल सकती. अब तक जिस नेता के जो भी स्टेटमेंट आए वह सहानुभूति दिखाने वाले आए. कांग्रेस के पास गांधी परिवार के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

पढ़ें- राजस्थान विशेष न्यायालय विधेयक 2020 पारित, विपक्ष ने सरकार पर लगाया ये आरोप

रामलाल शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस कोई ना कोई नया रास्ता निकाल कर और घूमा-फिरा कर गांधी परिवार के ही किसी व्यक्ति को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएगी. रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वंशानुगत चलने वाली पार्टी है और इस पार्टी से किसी को कोई उम्मीद नहीं है. 75 साल में इस पार्टी ने देश का बहुत नुकसान किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि सदन चले और जनता से जुड़ी हुई पानी, बिजली, टिड्डी आदि मसलों पर चर्चा की जाए, लेकिन यह सरकार दौड़ लगाना चाहती है और अपने आलीशान कमरों में बैठकर आराम करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.