ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार - Rajasthan Congress News

राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है. इसके माध्यम से उन्होंने राष्ट्रपति से कहा है कि हॉर्स ट्रेडिंग और अन्य भ्रष्ट आचरण से राजस्थान में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

Rajasthan politics,  Congress gave memorandum to the President
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश में राजभवन और सरकार के बीच चल रही रस्साकशी के बीच कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन के जरिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा है कि पिछले कुछ समय से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई राज्य सरकारों को भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग और अन्य भ्रष्ट आचरण के माध्यम से अपदस्थ कर रही है. साथ ही भाजपा और उसके नेताओं के कुत्सित प्रयास से ना केवल देश का लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, बल्कि देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

Rajasthan politics,  Congress gave memorandum to the President
कांग्रेस ने राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

देश की जनता आवाक है. अनेक प्रांतों में राज्यपाल अपने पद के गरिमा की चिंता किए बिना सत्ताधारी पार्टी के इशारों पर संविधान की घोर अवहेलना कर रहे हैं. इन परिस्थितियों से राजस्थान जैसे शांतिप्रिय राज्य में पैसों के माध्यम से खरीद फरोख्त के जो समाचार पूरे देश की जनता के सामने आए हैं, वह स्तब्ध करने वाले हैं.

पढ़ें- बड़ी खबर : स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली SLP

केंद्रीय मंत्रियों के खरीद फरोख्त और भ्रष्ट आचरण के प्रथम दृष्टि से प्रमाण पाए जाने के बावजूद भी उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाना, लोकतंत्र के माथे पर कलंक के समान है. राजनीतिक बदले की भावना से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों और जनप्रतिनिधियों को कमजोर करने के लिए डराए जाने के लिए इनकम टैक्स में सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो घोर निंदनीय है.

ज्ञापन में कहा गया है कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है. ऐसे में हम चाहते हैं कि विधानसभा का सत्र बुलाकर कोरोना सहित प्रदेश की विभिन्न आर्थिक समस्याओं के बारे में विधानसभा में सभी दलों से चर्चा करके उचित फैसला कर सके, जिससे जनता को अधिक राहत मिल सके. लेकिन राज्य सरकार को विधानसभा का सत्र नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें- 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

सब तरफ से हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. ऐसे में हमारे पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचता की हम इस संबंध में सारी स्थितियों को आपके समक्ष रखें. कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि राजस्थान से संबंधित जानकारी लेकर हस्तक्षेप करें और राज्य सरकार को विधानसभा का सत्र आहूत करने की अनुमति दिलाएं.

साथ ही राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि राजस्थान प्रदेश सहित पूरे देश में जहां भी अलोकतांत्रिक तरीकों और भ्रष्ट आचरण के द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, उन्हें अपने स्तर पर रुकवाने का प्रयास करें.

जयपुर. प्रदेश में राजभवन और सरकार के बीच चल रही रस्साकशी के बीच कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन के जरिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा है कि पिछले कुछ समय से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई राज्य सरकारों को भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग और अन्य भ्रष्ट आचरण के माध्यम से अपदस्थ कर रही है. साथ ही भाजपा और उसके नेताओं के कुत्सित प्रयास से ना केवल देश का लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, बल्कि देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

Rajasthan politics,  Congress gave memorandum to the President
कांग्रेस ने राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

देश की जनता आवाक है. अनेक प्रांतों में राज्यपाल अपने पद के गरिमा की चिंता किए बिना सत्ताधारी पार्टी के इशारों पर संविधान की घोर अवहेलना कर रहे हैं. इन परिस्थितियों से राजस्थान जैसे शांतिप्रिय राज्य में पैसों के माध्यम से खरीद फरोख्त के जो समाचार पूरे देश की जनता के सामने आए हैं, वह स्तब्ध करने वाले हैं.

पढ़ें- बड़ी खबर : स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली SLP

केंद्रीय मंत्रियों के खरीद फरोख्त और भ्रष्ट आचरण के प्रथम दृष्टि से प्रमाण पाए जाने के बावजूद भी उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाना, लोकतंत्र के माथे पर कलंक के समान है. राजनीतिक बदले की भावना से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों और जनप्रतिनिधियों को कमजोर करने के लिए डराए जाने के लिए इनकम टैक्स में सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो घोर निंदनीय है.

ज्ञापन में कहा गया है कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है. ऐसे में हम चाहते हैं कि विधानसभा का सत्र बुलाकर कोरोना सहित प्रदेश की विभिन्न आर्थिक समस्याओं के बारे में विधानसभा में सभी दलों से चर्चा करके उचित फैसला कर सके, जिससे जनता को अधिक राहत मिल सके. लेकिन राज्य सरकार को विधानसभा का सत्र नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें- 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

सब तरफ से हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. ऐसे में हमारे पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचता की हम इस संबंध में सारी स्थितियों को आपके समक्ष रखें. कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि राजस्थान से संबंधित जानकारी लेकर हस्तक्षेप करें और राज्य सरकार को विधानसभा का सत्र आहूत करने की अनुमति दिलाएं.

साथ ही राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि राजस्थान प्रदेश सहित पूरे देश में जहां भी अलोकतांत्रिक तरीकों और भ्रष्ट आचरण के द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, उन्हें अपने स्तर पर रुकवाने का प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.