ETV Bharat / city

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी संग्राम: सीएम ने केंद्र सरकार को तो भाजपा ने गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया

author img

By

Published : May 30, 2021, 2:14 PM IST

पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरू हो गई है. वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में गेंद सरकार के पाले में डाली और कहा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए गहलोत सरकार पेट्रोल डीजल पर लगाया गया वेट ही वापस ले ले.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर कोविड महामारी में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आम जन को मुश्किल में डालने का आरोप लगाया तो वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में गेंद सरकार के पाले में डाली और कहा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए गहलोत सरकार पेट्रोल डीजल पर लगाया गया वेट ही वापस ले ले.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी संग्राम

पढ़ेंः डूंगरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पहुंचा, 5 मरीजों की मौत

दरअसल रविवार को अलसुबह ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया जिसमें केंद्र सरकार पर महामारी के इस दौर में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आमजन की परेशानी में डालने का आरोप लगाया गया. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी संग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं. एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
गहलोत का ट्वीट

केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लगातार कम कर रही है जिसमें राज्यों को हिस्सा मिलता था लेकिन स्पेशल एक्साइज ड्यूटी एवं एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाकर अपनी जेब भर रही है. केन्द्र सरकार की एक तिहाई कमाई पेट्रोल-डीजल के टैक्स से ही हो रही है. जब केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम आदमी को राहत देनी चाहिए थी तब इस साल के बजट में इन पर एक नया टैक्स लगा दिया. इससे ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ गए हैं जिससे सभी चीजों पर महंगाई बढ़ रही है. आम आदमी मोदी सरकार द्वारा बुने गए इस महंगाई के जाल से बुरी तरह तंग आ चुका है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
गहलोत सरकार ठहरा रही केंद्र सरकार को जिम्मेदार

पढ़ेंः COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया तो राजस्थान के भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार का ध्यान बीते साल के कार्यकाल के दौरान पेट्रोल और डीजल पर बनाए गए वेट की ओर आकर्षित कर दिया प्रतिपक्ष नेता राजन राठौर ने तो यह तक मांग कर डाली कि राजस्थान सरकार कम से कम पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल पर वैट की जो दरें छोड़ी थी वर्तमान में उन्हीं दलों को भी यदि लागू कर दें तो भी आम वाहन चालक को 10 से 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर राहत मिल सकती है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी संग्राम

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ उंगली उठाने वाले कांग्रेस के नेताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि आज देश में राजस्थान डीजल पर सर्वाधिक वेट लगाने वाले प्रदेशों में शुमार है.

राजस्थान के सभी 33 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 के पार

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान देश का दूसरा राज्य बन गया है जहां सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं. शनिवार को भी राजस्थान में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 30 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ. बीते 26 दिनों में 15 बार पेट्रोल के दाम बढ़े है. जयपुर में सामान्य पेट्रोल 100.53 पैसे प्रति लीटर हो चुका है. वही हमारे राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट लगता है.

जयपुर. कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर कोविड महामारी में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आम जन को मुश्किल में डालने का आरोप लगाया तो वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में गेंद सरकार के पाले में डाली और कहा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए गहलोत सरकार पेट्रोल डीजल पर लगाया गया वेट ही वापस ले ले.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी संग्राम

पढ़ेंः डूंगरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पहुंचा, 5 मरीजों की मौत

दरअसल रविवार को अलसुबह ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया जिसमें केंद्र सरकार पर महामारी के इस दौर में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आमजन की परेशानी में डालने का आरोप लगाया गया. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी संग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं. एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
गहलोत का ट्वीट

केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लगातार कम कर रही है जिसमें राज्यों को हिस्सा मिलता था लेकिन स्पेशल एक्साइज ड्यूटी एवं एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाकर अपनी जेब भर रही है. केन्द्र सरकार की एक तिहाई कमाई पेट्रोल-डीजल के टैक्स से ही हो रही है. जब केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम आदमी को राहत देनी चाहिए थी तब इस साल के बजट में इन पर एक नया टैक्स लगा दिया. इससे ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ गए हैं जिससे सभी चीजों पर महंगाई बढ़ रही है. आम आदमी मोदी सरकार द्वारा बुने गए इस महंगाई के जाल से बुरी तरह तंग आ चुका है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
गहलोत सरकार ठहरा रही केंद्र सरकार को जिम्मेदार

पढ़ेंः COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया तो राजस्थान के भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार का ध्यान बीते साल के कार्यकाल के दौरान पेट्रोल और डीजल पर बनाए गए वेट की ओर आकर्षित कर दिया प्रतिपक्ष नेता राजन राठौर ने तो यह तक मांग कर डाली कि राजस्थान सरकार कम से कम पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल पर वैट की जो दरें छोड़ी थी वर्तमान में उन्हीं दलों को भी यदि लागू कर दें तो भी आम वाहन चालक को 10 से 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर राहत मिल सकती है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, Rising price of petrol diesel
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी संग्राम

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ उंगली उठाने वाले कांग्रेस के नेताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि आज देश में राजस्थान डीजल पर सर्वाधिक वेट लगाने वाले प्रदेशों में शुमार है.

राजस्थान के सभी 33 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 के पार

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान देश का दूसरा राज्य बन गया है जहां सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं. शनिवार को भी राजस्थान में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 30 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ. बीते 26 दिनों में 15 बार पेट्रोल के दाम बढ़े है. जयपुर में सामान्य पेट्रोल 100.53 पैसे प्रति लीटर हो चुका है. वही हमारे राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.