ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव : टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व विधायक के बीच हुआ टकराव

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 7:10 PM IST

राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव (Panchayati Raj Elections) होने हैं. राजनीतिक पार्टियों में इसे लेकर माथापच्ची जारी है. टिकट बंटवारे को लेकर मंथन किया जा रहा है. बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर सांसद और पूर्व विधायक के बीच टकराव हो गया. हालांकि बीजेपी ने सफाई दी है कि सब कुछ सामान्य है. आज रात तक उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे.

पंचायती राज चुनाव टिकट बंटवारा भाजपा
पंचायती राज चुनाव टिकट बंटवारा भाजपा

जयपुर. भाजपा 6 जिलों के पंचायत चुनाव (Panchayati Raj Elections) को लेकर आज टिकट फाइनल कर देगी. भाजपा मुख्यालय में सुबह से चल रही बैठक में उम्मीदवारों को लेकर सहमति बनाई जा रही है. बैठक में सभी जिलों के प्रभारी जिला अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों के नामों को लेकर हुई चर्चा के बीच यह दावा किया जा रहा है कि आज देर रात तक उम्मीदवारों की सूची (list of candidates) जारी कर दी जाएगी.

बैठक के दौरान बीजेपी के सांसद और विधायकों के बीच टकराव देखने को मिला. जयपुर जिले की बैठक में सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) और पूर्व विधायक कैलाश वर्मा (Former MLA Kailash Verma) के बीच बगरू में पंचायत टिकट बंटवारे को लेकर काफी टकराव हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि सांसद रामचरण बोहरा बीच बैठक में उठकर चल पड़े.

भाजपा महामंत्री भजन लाल शर्मा ने किया गतिरोध का खंडन

हालांकि बाद में प्रभारी राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) को मनाया और वापस लेकर आए. बैठक के बाद महामंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma BJP) ने बताया कि बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं है. बीजेपी के विधायक, सांसद, नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं.

शर्मा ने कहा कि मौजूदा अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt.) ने जनता को गुमराह कर वोट लिया लेकिन वादे पूरे नहीं किये. इन मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच में जाएगी. जनता को जागरूक करेंगे. भजनलाल ने कहा कि जनता समझ चुकी है, सरकार के किसी भी जुमले में नहीं आएगी, अब वोट की चोट देकर सरकार को करारा जवाब देगी.

पढ़ें- यात्रा के बहाने परिवर्तन : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की आशीर्वाद यात्रा राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत तो नहीं ?

उन्होंने कहा कि गांव की पंचायत में बैठे लोग सरकार के कामकाज का आकलन करते हैं. सरकार को पंचायत चुनाव (Panchayati Raj Elections) के परिणामों से उनकी जमीनी हकीकत पता लग जाएगी. भजनलाल ने कहा कि सरकार की नाकामी के बीच सभी 6 जिलों में जिला प्रमुख और सभी पंचायत समितियों में प्रधान बीजेपी के बनेंगे, क्योंकि जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है.

पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर टकराव की स्थिति पर भजनलाल ने कहा कि बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. कुछ टिकटों के बंटवारे को लेकर सुझाव थे. उन सुझावों पर चर्चा की गई है. पार्टी आज देर रात तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

जयपुर. भाजपा 6 जिलों के पंचायत चुनाव (Panchayati Raj Elections) को लेकर आज टिकट फाइनल कर देगी. भाजपा मुख्यालय में सुबह से चल रही बैठक में उम्मीदवारों को लेकर सहमति बनाई जा रही है. बैठक में सभी जिलों के प्रभारी जिला अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों के नामों को लेकर हुई चर्चा के बीच यह दावा किया जा रहा है कि आज देर रात तक उम्मीदवारों की सूची (list of candidates) जारी कर दी जाएगी.

बैठक के दौरान बीजेपी के सांसद और विधायकों के बीच टकराव देखने को मिला. जयपुर जिले की बैठक में सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) और पूर्व विधायक कैलाश वर्मा (Former MLA Kailash Verma) के बीच बगरू में पंचायत टिकट बंटवारे को लेकर काफी टकराव हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि सांसद रामचरण बोहरा बीच बैठक में उठकर चल पड़े.

भाजपा महामंत्री भजन लाल शर्मा ने किया गतिरोध का खंडन

हालांकि बाद में प्रभारी राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) को मनाया और वापस लेकर आए. बैठक के बाद महामंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma BJP) ने बताया कि बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं है. बीजेपी के विधायक, सांसद, नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं.

शर्मा ने कहा कि मौजूदा अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt.) ने जनता को गुमराह कर वोट लिया लेकिन वादे पूरे नहीं किये. इन मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच में जाएगी. जनता को जागरूक करेंगे. भजनलाल ने कहा कि जनता समझ चुकी है, सरकार के किसी भी जुमले में नहीं आएगी, अब वोट की चोट देकर सरकार को करारा जवाब देगी.

पढ़ें- यात्रा के बहाने परिवर्तन : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की आशीर्वाद यात्रा राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत तो नहीं ?

उन्होंने कहा कि गांव की पंचायत में बैठे लोग सरकार के कामकाज का आकलन करते हैं. सरकार को पंचायत चुनाव (Panchayati Raj Elections) के परिणामों से उनकी जमीनी हकीकत पता लग जाएगी. भजनलाल ने कहा कि सरकार की नाकामी के बीच सभी 6 जिलों में जिला प्रमुख और सभी पंचायत समितियों में प्रधान बीजेपी के बनेंगे, क्योंकि जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है.

पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर टकराव की स्थिति पर भजनलाल ने कहा कि बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. कुछ टिकटों के बंटवारे को लेकर सुझाव थे. उन सुझावों पर चर्चा की गई है. पार्टी आज देर रात तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

Last Updated : Aug 14, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.