जयपुर. गुरुवार को पूर्व में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे चुके कंप्यूटर शिक्षकों को बोनस अंक देने की मांग को लेकर ऑल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.
सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा को गति देने के लिए सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,453 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बीच ऑल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में आईसीटी योजना के तहत कंप्यूटर अनुदेशक कार्यरत थे. जिन्हें 2014 में हटा दिया गया था. सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,453 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के बीच पुराने कंप्यूटर अनुदेशकों ने बोनस अंक देने और उन्हें इस भर्ती में समायोजित करने की मांग उठाई है.
इनका कहना है कि इस तरह के प्रदेश में करीब 4500 कंप्यूटर अनुदेशक हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उन्हें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में समायोजित करने का वादा भी किया था. इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का भी हवाला अपने पत्र में दिया है. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में बोनस अंक देकर समायोजित करने की मांग रखी है.