चौमूं (जयपुर). चौमूं कस्बे के निजी अस्पताल में नौकरी दिलवाने के बहाने एक नर्सिंग कर्मी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी कंपाउंडर ने पीड़िता को अस्पताल में बुलाकर डॉक्टर के चैंबर में ले जाकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी थी. पीड़िता ने चौमूं पुलिस थाने में आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद आरोपी फरार हो गया. फिलहाल, चौमूं ACP राजेन्द्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया, कंपाउंडर ने चौमूं के बड़े अस्पताल में अच्छी नौकरी दिलवाने की बात कहकर बुलाया और उसे डॉक्टर के चैंबर में ले गया. उस समय चैंबर में कोई नहीं था. कुछ देर में डॉक्टर के आने की बात कही गई, जिसके बाद कंपाउंडर ने युवती को चैंबर में अपनी हवस का शिकार बनाया. किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी. वहीं नर्सिंग कर्मी इस घटना के बाद डरकर चुपचाप घर लौट आई. परेशान होकर उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई, तब परिजनों ने चौमूं पुलिस थाने में दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में छात्रा से दुष्कर्म मामला, पुलिस आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार करने में जुटी
जांच में सामने आया, आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को करीब तीन साल से जानते हैं. आरोपी पीड़िता के गांव के पास का ही रहने वाला है. पीड़िता सीकर जिले के एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है. आरोपी अलग-अलग तीन अस्पतालों में नौकरी करता है. उसने पीड़िता को अस्पताल में अच्छी नौकरी देने के बहाने बुलाया था. पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी फरार हो गया.