ETV Bharat / city

जयपुर डिस्काॅम में 14 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर डिस्काॅम में निगम के मृत कर्मचारियों के 14 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रुप में विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की है.

Compassionate appointment of 14 in Jaipur Discom, 14 को अनुकम्पा नियुक्ति
जयपुर डिस्काॅम में 14 मृतक आश्रितों की नियुक्ति

जयपुर. जयपुर डिस्काॅम में निगम के मृत कर्मचारियों के 14 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रुप में विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की है. सभी को अपने पदस्थापित स्थान पर आदेश जारी होने की तिथि से एक माह में कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

निगम की ओर से जारी आदेश के अनुसार 9 को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर एवं एक को सहायक द्वितीय के पद पर और 4 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है. जारी आदेश के अनुसार नमोनारायण मीणा, मंजू लता पुरी, साहिल घोषी, मोहसिन खान, रेखा सैनी, अजय कुमार सैन, मनीष कुमार,अर्चना मीना, सुधा शर्मा को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर और दीपक मेहरा को सहायक द्वितीय व खुशबू कुमारी, महावीर मीणा, सीमा मीणा व दीपक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है.

पढ़ें: जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर

सभी को दो वर्ष की परिवीक्षाकाल अवधि पर अस्थाई नियुक्ति दी गई है. परिवीक्षाकाल अवधि के दौरान इनको नियत मासिक पारिश्रमिक देय होगा और परिवीक्षाकालावधि सफलतापूर्वक पूरी करने पर इन्हें निर्धारित वेतनमान अनुज्ञाप्त किया जाएगा.

जयपुर. जयपुर डिस्काॅम में निगम के मृत कर्मचारियों के 14 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रुप में विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की है. सभी को अपने पदस्थापित स्थान पर आदेश जारी होने की तिथि से एक माह में कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

निगम की ओर से जारी आदेश के अनुसार 9 को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर एवं एक को सहायक द्वितीय के पद पर और 4 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है. जारी आदेश के अनुसार नमोनारायण मीणा, मंजू लता पुरी, साहिल घोषी, मोहसिन खान, रेखा सैनी, अजय कुमार सैन, मनीष कुमार,अर्चना मीना, सुधा शर्मा को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर और दीपक मेहरा को सहायक द्वितीय व खुशबू कुमारी, महावीर मीणा, सीमा मीणा व दीपक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है.

पढ़ें: जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर

सभी को दो वर्ष की परिवीक्षाकाल अवधि पर अस्थाई नियुक्ति दी गई है. परिवीक्षाकाल अवधि के दौरान इनको नियत मासिक पारिश्रमिक देय होगा और परिवीक्षाकालावधि सफलतापूर्वक पूरी करने पर इन्हें निर्धारित वेतनमान अनुज्ञाप्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.