जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में 18 जून की रात सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. दंगा भड़काने वाले असामाजिक तत्व हाथों में पत्थर, लाठी-डंडे और तलवार लेकर इकट्ठा हो गए. असामाजिक तत्वों ने कुछ मकानों में घुसकर तोड़फोड़ भी की और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया लेकिन स्थिति ज्यादा उग्र होती उससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण (Communal riots averted in Jaipur) पा लिया.
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर आज सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. इसमें लोग हाथों में डंडे-पत्थर लिए एक कॉलोनी में घुसने से पहले एकत्रित होते हुए नजर आ रहे हैं.
एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि मुहाना इलाके में 18 जून की शाम ठेले पर बैठे कुछ लोगों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों से झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई. पहले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को पीटा उसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए. उन्होंने भी सामने वाले पक्ष को जमकर पीटा. इसके बाद मामला और भी बिगड़ गया. दूसरे पक्ष के लोग काफी बड़ी संख्या में कॉलोनी के बाहर एकत्र हो गए. पैदल, बाइक और कार में सवार होकर पहुंचे लोगों के हाथ में लाठी, डंडे और पत्थर थे जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें. Dispute in Jodhpur : सांसी बस्ती में दो गुट भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी...बोतलें फेंकी
इसके बाद असामाजिक तत्वों ने घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कुछ घरों में घुसकर भी तोड़फोड़ की गई. इस दौरान असामाजिक तत्वों को देख गली में टहल रहे कुछ लोग भी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि समय रहते सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए 50 से अधिक लोगों को दबोच लिया. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है.