जयपुर: राजस्थान में नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी जयपुर में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एआईसीसी की कमेटियां प्रत्याशियों के नामों को लेकर एक्सरसाइज में जुटी हुई हैं. वहीं प्रत्याशी भी टिकट के लिए बड़े नेताओं के घरों और दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन जयपुर ग्रेटर की 3 विधानसभा यानी मालवीय नगर, विद्याधर नगर और सांगानेर विधानसभा के विधानसभा प्रत्याशियों ने अपने पैनल एआईसीसी की कमेटी को सौंप दिए हैं.
ज्यादातर विधानसभाओं में इन प्रत्याशियों की ओर से सिंगल नाम का पैनल सौंपा गया है. हालांकि इससे पहले इन्हीं विधानसभाओं के अन्य नेता जिनमें केके हरितवालर, राजीव अरोड़ा, सुरेश मिश्रा, संजय बाफना और बिरदी चंद शर्मा ने भी एआईसीसी जयपुर के पर्यवेक्षक तरुण कुमार, जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल और जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास को सौंप दिए हैं.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव में मुस्लिम चेहरों को उतारेगी भाजपा: वासुदेव देवनानी
अब जयपुर ग्रेटर की बाकी बची विधानसभा और जयपुर हेरिटेज की सभी विधानसभाओं के नामों के पैनल शुक्रवार 12:30 बजे तक कमेटी को सौंप दिए जाएंगे. इसके बाद एआईसीसी कमेटी की बैठक आयोजित होगी. शुक्रवार शाम जयपुर जिला प्रभारी शांति धारीवाल, पर्यवेक्षक सोनम पटेल जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और पर्यवेक्षक बीपी सिंह के साथ ही वैभव गहलोत भी जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे और जयपुर के बाद जोधपुर को लेकर भी टिकट वितरण का काम शुरू हो जाएगा. इन चुनावों के लिए बनाए गए कोऑर्डिनेटर काजी निजामुद्दीन भी आज जयपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की है.
बता दें कि राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगम की 10 विधानसभा में 3 कांग्रेस के मंत्री और 3 कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन आदर्श नगर विधानसभा को छोड़ दें तो 9 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को हार नसीब हुई थी. वहीं, अब नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस इन्हीं के सहारे जीत के ख्वाब देख रही है.