जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की योजनाओं, परियोजनाओं से जुड़ी जानकारी और आमजन के सवालों का शुक्रवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने फेसबुक लाइव कर जवाब दिया. मंडल के इतिहास में पहली बार ये अभिनव पहल की गई.
पवन अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल से संबंधित आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा. फेसबुक लाइव के दौरान बहुत से लोगों ने मंडल की योजनाओं के संबंध में उपयोगी सुझाव भी दिए. साथ ही बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना, ई ऑक्शन सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा चौपाटी, कोचिंग हब और सिटी पार्क सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.
अरोड़ा ने बताया कि विज्ञापन और मीडिया के माध्यम से जो जानकारी दी जाती है, वो एक तरफा होती है. ऐसे में लोगों की जिज्ञासा को शांत करने लिए फेसबुक लाइव कर आम जनता के सवालों का जवाब दिया गया. खास करके '10 प्रतिशत दीजिए गृह प्रवेश कीजिए' योजना को लेकर लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं, जिन को दूर किया गया.
यह भी पढ़ेंः नागौर और विभिन्न जिलों के बचे हुए नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी
आवासन मंडल केस फेसबुक लाइव को 1800 से ज्यादा लोगों ने देखा। और लगभग 500 लोगों ने सवाल भी पूछें. इस दौरान कुछ लोगों ने स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत अब तक स्कूटी उपलब्ध नहीं कराए जाने का सवाल भी उठाया. 40 मिनट तक चले इस लाइव के दौरान कुछ सवालों के जवाब ऑनलाइन, जबकि कुछ के जवाब लाइव खत्म होने के बाद कमेंट कर दिए गए.