सिरसा: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (comedian and actor Sunil Grover Birthday) का आज जन्मदिन है. हरियाणा के सिरसा जिले में जन्मे सुनील ग्रोवर का ये 44वां जन्मदिन है. सुनील रेडियो से लेकर टीवी का सफर करने वाले सुनील ग्रोवर आज सफलता के शिखर पर हैं. अपनी बेहरीन कॉमेडी और एक्टिंग के दम पर उन्होंने देश और विदेश में लाखों फैंस बनाए हैं. सुनील ग्रोवर को अब ना सिर्फ कॉमेडी करते हैं, बल्कि अब फिल्मों और वेब सीरीज में भी लोगों का दिल जीत रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में डॉक्टर मशूहर गुलाटी (Sunil Grover as a Dr Mashuhar Gulati) के रोल में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दुनिया भर में पहचान बनाई. गुत्थी और रिंकू भाभी के करैक्टर ने भी लोगों को खूब हंसाया. रिंकू भाभी के रोल में सुनील ग्रोवर ने 'जिंदगी बर्बाद हो ग्या' गाना भी हिट रहा और सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल हो गया.
बात अगर सुनील ग्रोवर के करियर की करें तो उन्होने साल 1988 में ही फिल्मों में कदम रख दिया था. उन्होने 1988 में आई 'प्यार तो होना ही था' फिल्म में एक छोटी सा रोल किया था. इसके बाद सुनील ग्रोवर अजय देवगन की द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, आमिर खान की गजनी, अक्षय कुमार की गब्बर इज बैक जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वो तांडव नाम के वेब सीरीज में भी एक्टिंग करते हुए नजर आए.
अपने करियर में सुनील ग्रोवर ने काम की बदौलत करोड़ों कमाएं हैं. एक वेबसाइट caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार सुनील ग्रोवर 18 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें उनका मुंबई में स्थित 2.5 करोड़ का आलिशान मकान भी शामिल है. बीते पांच सालों में सुनील ग्रोवर के नेट वर्थ 220 प्रतिशत बढ़ी है. सुनील ग्रोवर को महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.
अब आपको बताते हैं सुनील ग्रोवर कमाते कितना हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील की एक साल की कमाई 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है. टीवी के एक एपिसोड के लिए वे 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं. वहीं एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपए लेते हैं.
ये पढें- कपिल शर्मा-भारती सिंह को सुबह-सुबह बीच सड़क याद आया 'बचपन का प्यार', वीडियो वायरल