ETV Bharat / city

कर्नल राज्यवर्धन ने झोटवाड़ा के भूतपूर्व सैनिकों से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद - राजस्थान समाचार

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की झोटवाड़ा विधानसभा के भूतपूर्व सैनिकों के साथ ऑडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सैनिक अंतिम सांस तक देश सेवा और देश की सुरक्षा के लिए लड़ता है. फौजी संकट के समय हमेशा देश के साथ खड़े रहते हैं, कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार रहते हैं.

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, Rajasthan Politics
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की झोटवाड़ा विधानसभा के भूतपूर्व सैनिकों के साथ ऑडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. संवाद के दौरान उन्होंने क्षेत्र में फैल रहे कोरोना संक्रमण की जानकारी ली और भूतपूर्व सैनिकों की ओर से बताए गए सुझावों को सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सैनिक अंतिम सांस तक देश सेवा और देश की सुरक्षा के लिए लड़ता है. फौजी संकट के समय हमेशा देश के साथ खड़े रहते हैं, कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार रहते हैं. हर फौजी की अलग-अलग कौशल और क्षमता होती है. सेना से रिटायर होने के बाद भी वे विभिन्न क्षेत्रों में लगातार देश की सेवा कर रहें हैं.

राज्यवर्धन ने कहा कि वर्तमान में देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, यह युद्ध की ही स्थिति है और हम सभी को समझदारी से देश को मजबूत करना है. देश पर जब भी कोई आपदा आती है तो ऐसे समूह से बात करना अत्यंत आवश्यक है जिसमें देश सेवा का जज़्बा हो और ऐसा हो ही नहीं सकता कि देश पर कोई संकट हो और सैनिक देश के साथ खड़ा ना हो. भूतपूर्व सैनिकों में आज भी देश सेवा का जज़्बा बरकरार है. भूतपूर्व सैनिकों के अनुभव का लाभ पूरे देश को मिलना चाहिए, इसलिए आप सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभव शेयर कर नई पीढ़ी को जागरूक करना है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में लेटर पॉलिटिक्स हावी, पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर रखी ये मांग

संवाद के दौरान कई भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि वे किस प्रकार जागरूकता फैला कर संक्रमण को रोक रहे हैं और अपने मोहल्ले का ध्यान रख रहें हैं. युवाओं की टीम बनाकर लोगों तक सुविधाएं पहुंचा रहें हैं. सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर एक दूसरे की मदद कर रहें हैं, इसमें भूतपूर्व सैनिक आगे बढ़कर काम कर रहें हैं.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से मुझे देश के विभिन्न हिस्सों, राजस्थान और अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण से कोरोना मरीजों की मदद के लिए संदेश प्राप्त हो रहें हैं, जिन पर मैं अपनी टीम के साथ व्यवस्थित तरीके से काम कर रहा हूं. कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन का इंतजाम किया जा रहा है. लोकसभा क्षेत्र में हमने अपने सभी कार्यकर्ताओं और प्रशानिक अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और अपनी हेल्पलाईन के माध्यम से क्षेत्र में सहायता पहुंचाई जा रही है.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण की झोटवाड़ा विधानसभा के भूतपूर्व सैनिकों के साथ ऑडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. संवाद के दौरान उन्होंने क्षेत्र में फैल रहे कोरोना संक्रमण की जानकारी ली और भूतपूर्व सैनिकों की ओर से बताए गए सुझावों को सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सैनिक अंतिम सांस तक देश सेवा और देश की सुरक्षा के लिए लड़ता है. फौजी संकट के समय हमेशा देश के साथ खड़े रहते हैं, कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार रहते हैं. हर फौजी की अलग-अलग कौशल और क्षमता होती है. सेना से रिटायर होने के बाद भी वे विभिन्न क्षेत्रों में लगातार देश की सेवा कर रहें हैं.

राज्यवर्धन ने कहा कि वर्तमान में देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, यह युद्ध की ही स्थिति है और हम सभी को समझदारी से देश को मजबूत करना है. देश पर जब भी कोई आपदा आती है तो ऐसे समूह से बात करना अत्यंत आवश्यक है जिसमें देश सेवा का जज़्बा हो और ऐसा हो ही नहीं सकता कि देश पर कोई संकट हो और सैनिक देश के साथ खड़ा ना हो. भूतपूर्व सैनिकों में आज भी देश सेवा का जज़्बा बरकरार है. भूतपूर्व सैनिकों के अनुभव का लाभ पूरे देश को मिलना चाहिए, इसलिए आप सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभव शेयर कर नई पीढ़ी को जागरूक करना है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में लेटर पॉलिटिक्स हावी, पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर रखी ये मांग

संवाद के दौरान कई भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि वे किस प्रकार जागरूकता फैला कर संक्रमण को रोक रहे हैं और अपने मोहल्ले का ध्यान रख रहें हैं. युवाओं की टीम बनाकर लोगों तक सुविधाएं पहुंचा रहें हैं. सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर एक दूसरे की मदद कर रहें हैं, इसमें भूतपूर्व सैनिक आगे बढ़कर काम कर रहें हैं.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से मुझे देश के विभिन्न हिस्सों, राजस्थान और अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण से कोरोना मरीजों की मदद के लिए संदेश प्राप्त हो रहें हैं, जिन पर मैं अपनी टीम के साथ व्यवस्थित तरीके से काम कर रहा हूं. कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन का इंतजाम किया जा रहा है. लोकसभा क्षेत्र में हमने अपने सभी कार्यकर्ताओं और प्रशानिक अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और अपनी हेल्पलाईन के माध्यम से क्षेत्र में सहायता पहुंचाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.