ETV Bharat / city

सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता, विजय बैंसला बोले-आंदोलन खत्म करने की घोषणा धरनास्थल से करेंगे

गुर्जर आरक्षण आंदोलन, Bainsla will talk to CM
गुर्जर आरक्षण आंदोलन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:56 PM IST

22:48 November 11

सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता, विजय बैंसला बोले-आंदोलन खत्म करने की घोषणा धरनास्थल से करेंगे

  • सरकार और गुर्जर समाज के बीच बनी सहमति
  • गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा सभी 6 बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई है  
  • आंदोलन खत्म की घोषणा धरनास्थल पर जा कर करेंगे
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कर्नल बैंसला ने की मुलाकात
  • मंत्री मंडलीय उप समिति और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मध्य हुआ समझौता

22:44 November 11

सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता

  • सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता

22:11 November 11

  • सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए गुर्जर नेता पहुंचे सीएमआर

21:25 November 11

गुर्जर नेता थोड़ी देर में सीएम अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात

  • गुर्जर नेता गेस्ट हाउस से थोड़ी देर में होंगे सीएम आवास के लिए रवाना ,
  • समझौते के बाद सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे गुर्जर नेता

21:02 November 11

गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच समझौता, कुछ देर में होगी औपचारिक घोषणा

  • गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच समझौता
  • कुछ ही समय में होगी समझौते की  औपचारिक घोषणा
  • कैबिनेट सब कमेटी के साथ मैराथन मंथन के बाद  गुर्जर नेताओं और सरकार में हुआ समझौता
  • सभी मांगों पर बनी सहमति
  • जयपुर- गुर्जर आरक्षण आंदोलन में बड़ा अपडेट
  • समझौता पत्र तैयार कर रही है राज्य सरकार
  • पांच मांगो पर गुर्जर समाज ने दी सहमति
  • मारे गए 3 आंदोलनकारी के परिजनों को मिलेगी सरकारी नोकरी
  • आंदोलन में लगे मुकदमो को वापस लेगी सरकार
  • नवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र लिखेगी सरकार
  • देवनारायण योजना के क्रियान्वयन पर सहमति दी
  • एम.बी.सी. वर्ग के 1252 अभ्यर्थियों को नियमित वेतन श्रृंखला के समकक्ष समस्त परिलाभ दिए जाएगा.
  • 2013 से 2018 तक के बैकलॉक भर्ती पर निकला बीच का रास्ता
  • हालांकि अभी अधिकारी घोषणा होना बाकी

19:28 November 11

जयपुर में गुर्जर आंदोलन को लेकर वार्ता अंतिम दौर में, 6 में से 5 मांगों पर बनी सहमति

  • जयपुर में गुर्जर आंदोलन की वार्ता अंतिम दौर में
  • 6 में से 5 मांगों पर बनी सहमति
  • बैकलॉग से जुड़ी मांगों को चल रही वार्ता
  • पिछले 5 घंटे से चल रही है वार्ता
  • सरकार और गुर्जर समाज के बीच चल रही है वार्ता

13:31 November 11

गुर्जर आरक्षण मामला

  • मंत्री मंडल सब कमेटी के साथ गुर्जर नेताओं की वार्ता शुरू
  • गुर्जर संघर्ष समिति के सदस्य पहुंचे गेस्ट हाउस
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व पहुंचा प्रतिनिधि मंडल
  • बैठक से पहले गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा
  • सरकार सकारात्मक रुख अपनाएगी तो नतीजे अच्छे निकलेंगे
  • विजय बैंसला ने कहा हम चाहते हैं सब अच्छे से दीवाली मनाएं
  • बाकी बैठक में देखते है सरकार क्या करती है
  • लेकिन हमारी मांग अब भी वही है

13:09 November 11

गुर्जर आंदोलन से जुड़ा अपडेट

  • कैबिनेट सब कमेटी से कुछ देर में होगी गुर्जर नेताओं की जयपुर में बात
  • आरएसईबी गेस्ट हाउस में होगी अहम बैठक, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, मंत्री बीड़ी कल्ला व सुभाष गर्ग रहेंगे मौजूद

12:43 November 11

गुर्जर आरक्षण: जयपुर में मीटिंग शुरू

  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य ले रहे हैं बैठक
  • सचिवालय में ले रहे हैं बैठक
  • गुर्जर समाज की विभिन्न समस्याओं पर मंथन
  • बैठक में डीजीपी एमएल लाठर, गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री अभय कुमार और वित्त विभाग, कार्मिक विभाग के आला अधिकारी मौजूद

12:36 November 11

गुर्जर आरक्षण मामला वार्ता के शड्यूडल में हुआ बदलाव

  • मुख्यमंत्री से पहले होगी मंत्रीमंडल सब कमेटी से वार्ता
  • 2:30 बजे संभावित है बैठक मंत्री मंडल सब कमेटी से
  • इसके बाद होगी सीएम गहलोत से वार्ता
  • डेलिगेशन में 11 सदस्य 1 - कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला 2 - विजय बैंसला 3 - भूरा भगत 4 - राजाराम अड्डा 5 - वीरेंद्र एडवोकेट सवाई माधोपुर 6 - मनफूल पटेल दोषा 7 - नवरतन गुर्जर 8  - जीतू गुर्जर टिगाडिया   9 - बसंता गुर्जर सरपंच 10 - हरदेव पावटा 11- प्रह्लाद रफेरी

11:38 November 11

गुर्जर आंदोलन 11वें दिन जारी

  • गुर्जरों ने करौली-हिंडौन हाइवे और गुडला मार्ग पर जाम जारी
  • रेल यातायात सहित नेट बंद
  • सरकार ने कर्नल बैंसला को दिया वार्ता का न्योता
  • आंदोलन का आज निकल सकता है समाधान का रास्ता

11:10 November 11

गुर्जर आंदोलन अपडेट

  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, विजय बैंसला समेत गुर्जर समाज के करीब 15 नेता मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए जयपुर रवाना
  • सीएम हाउस पर होनी है सभी की वार्ता
  • वार्ता के बाद आंदोलन खत्म होने की संभावना

11:00 November 11

सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता, विजय बैंसला बोले-आंदोलन खत्म करने की घोषणा धरनास्थल से करेंगे

जयपुर. बैकलॉग में नियुक्ति सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन 11वें दिन आखिरकार गुर्जर समाज वार्ता के लिए राजी हो गया है. आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला बुधवार को 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर वार्ता के लिए आ रहे हैं. 

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मीटिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से होगी. अगर वार्ता सकारात्मक रही तो बुधवार को आंदोलन खत्म करने की घोषणा हो सकती है. बता दें कि गुर्जर समाज पिछले 10 दिन से रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ है. हालांकि, अब 11वें दिन गुर्जर समाज वार्ता के लिए तैयार हो गया है.

सूत्रों की माने तो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला सहित गुर्जर नेताओं के साथ मुख्यमंत्री निवास पर 12:00 बजे वार्ता के लिए आ रहे हैं. वार्ता सकारात्मक रही तो आंदोलन आज खत्म हो सकता है.

यह भी पढ़ें. राहुल गांधी का 3 दिवसीय जैसलमेर का निजी दौरा हुआ रद्द

पिछले 10दिन से गुर्जर समाज बैकलॉग में नियुक्ति सहित 5 सूत्री मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ है. हालांकि, इस बीच सरकार के मंत्री और अधिकारी लगातार गुर्जर समाज को वार्ता के जरिए समझाने की कोशिश कर चुके थे लेकिन गुर्जर समाज नियुक्ति पत्र लिए बगैर आंदोलन खत्म नहीं करने पड़ा हुआ था.

बताया जा रहा है कि दे रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से टेलीफोन बातचीत की. इसके बाद कर्नल वार्ता के लिए राजी हो गए. बैंसला अपने गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ में 12:00 बजे मुख्यमंत्री निवास वार्ता के लिए जाएंगे.
 

22:48 November 11

सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता, विजय बैंसला बोले-आंदोलन खत्म करने की घोषणा धरनास्थल से करेंगे

  • सरकार और गुर्जर समाज के बीच बनी सहमति
  • गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा सभी 6 बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई है  
  • आंदोलन खत्म की घोषणा धरनास्थल पर जा कर करेंगे
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कर्नल बैंसला ने की मुलाकात
  • मंत्री मंडलीय उप समिति और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मध्य हुआ समझौता

22:44 November 11

सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता

  • सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता

22:11 November 11

  • सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए गुर्जर नेता पहुंचे सीएमआर

21:25 November 11

गुर्जर नेता थोड़ी देर में सीएम अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात

  • गुर्जर नेता गेस्ट हाउस से थोड़ी देर में होंगे सीएम आवास के लिए रवाना ,
  • समझौते के बाद सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे गुर्जर नेता

21:02 November 11

गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच समझौता, कुछ देर में होगी औपचारिक घोषणा

  • गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच समझौता
  • कुछ ही समय में होगी समझौते की  औपचारिक घोषणा
  • कैबिनेट सब कमेटी के साथ मैराथन मंथन के बाद  गुर्जर नेताओं और सरकार में हुआ समझौता
  • सभी मांगों पर बनी सहमति
  • जयपुर- गुर्जर आरक्षण आंदोलन में बड़ा अपडेट
  • समझौता पत्र तैयार कर रही है राज्य सरकार
  • पांच मांगो पर गुर्जर समाज ने दी सहमति
  • मारे गए 3 आंदोलनकारी के परिजनों को मिलेगी सरकारी नोकरी
  • आंदोलन में लगे मुकदमो को वापस लेगी सरकार
  • नवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र लिखेगी सरकार
  • देवनारायण योजना के क्रियान्वयन पर सहमति दी
  • एम.बी.सी. वर्ग के 1252 अभ्यर्थियों को नियमित वेतन श्रृंखला के समकक्ष समस्त परिलाभ दिए जाएगा.
  • 2013 से 2018 तक के बैकलॉक भर्ती पर निकला बीच का रास्ता
  • हालांकि अभी अधिकारी घोषणा होना बाकी

19:28 November 11

जयपुर में गुर्जर आंदोलन को लेकर वार्ता अंतिम दौर में, 6 में से 5 मांगों पर बनी सहमति

  • जयपुर में गुर्जर आंदोलन की वार्ता अंतिम दौर में
  • 6 में से 5 मांगों पर बनी सहमति
  • बैकलॉग से जुड़ी मांगों को चल रही वार्ता
  • पिछले 5 घंटे से चल रही है वार्ता
  • सरकार और गुर्जर समाज के बीच चल रही है वार्ता

13:31 November 11

गुर्जर आरक्षण मामला

  • मंत्री मंडल सब कमेटी के साथ गुर्जर नेताओं की वार्ता शुरू
  • गुर्जर संघर्ष समिति के सदस्य पहुंचे गेस्ट हाउस
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व पहुंचा प्रतिनिधि मंडल
  • बैठक से पहले गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा
  • सरकार सकारात्मक रुख अपनाएगी तो नतीजे अच्छे निकलेंगे
  • विजय बैंसला ने कहा हम चाहते हैं सब अच्छे से दीवाली मनाएं
  • बाकी बैठक में देखते है सरकार क्या करती है
  • लेकिन हमारी मांग अब भी वही है

13:09 November 11

गुर्जर आंदोलन से जुड़ा अपडेट

  • कैबिनेट सब कमेटी से कुछ देर में होगी गुर्जर नेताओं की जयपुर में बात
  • आरएसईबी गेस्ट हाउस में होगी अहम बैठक, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, मंत्री बीड़ी कल्ला व सुभाष गर्ग रहेंगे मौजूद

12:43 November 11

गुर्जर आरक्षण: जयपुर में मीटिंग शुरू

  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य ले रहे हैं बैठक
  • सचिवालय में ले रहे हैं बैठक
  • गुर्जर समाज की विभिन्न समस्याओं पर मंथन
  • बैठक में डीजीपी एमएल लाठर, गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री अभय कुमार और वित्त विभाग, कार्मिक विभाग के आला अधिकारी मौजूद

12:36 November 11

गुर्जर आरक्षण मामला वार्ता के शड्यूडल में हुआ बदलाव

  • मुख्यमंत्री से पहले होगी मंत्रीमंडल सब कमेटी से वार्ता
  • 2:30 बजे संभावित है बैठक मंत्री मंडल सब कमेटी से
  • इसके बाद होगी सीएम गहलोत से वार्ता
  • डेलिगेशन में 11 सदस्य 1 - कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला 2 - विजय बैंसला 3 - भूरा भगत 4 - राजाराम अड्डा 5 - वीरेंद्र एडवोकेट सवाई माधोपुर 6 - मनफूल पटेल दोषा 7 - नवरतन गुर्जर 8  - जीतू गुर्जर टिगाडिया   9 - बसंता गुर्जर सरपंच 10 - हरदेव पावटा 11- प्रह्लाद रफेरी

11:38 November 11

गुर्जर आंदोलन 11वें दिन जारी

  • गुर्जरों ने करौली-हिंडौन हाइवे और गुडला मार्ग पर जाम जारी
  • रेल यातायात सहित नेट बंद
  • सरकार ने कर्नल बैंसला को दिया वार्ता का न्योता
  • आंदोलन का आज निकल सकता है समाधान का रास्ता

11:10 November 11

गुर्जर आंदोलन अपडेट

  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, विजय बैंसला समेत गुर्जर समाज के करीब 15 नेता मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए जयपुर रवाना
  • सीएम हाउस पर होनी है सभी की वार्ता
  • वार्ता के बाद आंदोलन खत्म होने की संभावना

11:00 November 11

सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच हुआ समझौता, विजय बैंसला बोले-आंदोलन खत्म करने की घोषणा धरनास्थल से करेंगे

जयपुर. बैकलॉग में नियुक्ति सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन 11वें दिन आखिरकार गुर्जर समाज वार्ता के लिए राजी हो गया है. आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला बुधवार को 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर वार्ता के लिए आ रहे हैं. 

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मीटिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से होगी. अगर वार्ता सकारात्मक रही तो बुधवार को आंदोलन खत्म करने की घोषणा हो सकती है. बता दें कि गुर्जर समाज पिछले 10 दिन से रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ है. हालांकि, अब 11वें दिन गुर्जर समाज वार्ता के लिए तैयार हो गया है.

सूत्रों की माने तो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला सहित गुर्जर नेताओं के साथ मुख्यमंत्री निवास पर 12:00 बजे वार्ता के लिए आ रहे हैं. वार्ता सकारात्मक रही तो आंदोलन आज खत्म हो सकता है.

यह भी पढ़ें. राहुल गांधी का 3 दिवसीय जैसलमेर का निजी दौरा हुआ रद्द

पिछले 10दिन से गुर्जर समाज बैकलॉग में नियुक्ति सहित 5 सूत्री मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ है. हालांकि, इस बीच सरकार के मंत्री और अधिकारी लगातार गुर्जर समाज को वार्ता के जरिए समझाने की कोशिश कर चुके थे लेकिन गुर्जर समाज नियुक्ति पत्र लिए बगैर आंदोलन खत्म नहीं करने पड़ा हुआ था.

बताया जा रहा है कि दे रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से टेलीफोन बातचीत की. इसके बाद कर्नल वार्ता के लिए राजी हो गए. बैंसला अपने गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ में 12:00 बजे मुख्यमंत्री निवास वार्ता के लिए जाएंगे.
 

Last Updated : Nov 11, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.