जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर लगातार जारी था. जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाके में रात और दिन का तापमान में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. जो अब बराबर के करीब पहुंच चुका है. जिसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ने लगी है.
साथ ही रात के साथ अब दिन का पारा भी गिरने लगा है. चूरू का पारा शनिवार के दिन 14. 4 तो रात का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर में भी दिन में ठंडक बढ़ने लगी है. राजधानी जयपुर में दिन का जहां पारा 19.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रात का पारा 14 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ेंः राजसमंद: तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में 2 डिग्री गिरा पारा
प्रदेश के मौसम विभाग का मानना है कि आगमी 24 घंटे में प्रदेश में तेज शीत लहर चलेगी. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग ने 12 से अधिक शहरों में सुबह घना कोहरा छाने की चेतावनी भी जारी की है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. साथ ही दिन भर बादल रहेंगे और ठंडी हवा चलने से तापमान भी नीचे लुढ़केगा.