जयपुर. जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने एक कोचिंग संचालक अपहरण (Coaching owner kidnapped in Jaipur ) किया और मारपीटके बाद जान से मारने की धमकी देकर चलती गाड़ी से हाईवे किनारे फेंक दिया. घटना के बाद झुंझुनू निवासी पीड़ित सुनील मान (25) ने सोमवार देर रात पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी रोहिताश यादव ने बताया कि परिवादी झुंझुनू का रहने वाला है, जो वर्तमान में मानसरोवर इलाके में रहकर कोचिंग क्लास चलाता है. परिवादी रविवार शाम कावेरी पथ पर सड़क किनारे खड़ा होकर अपने मित्र हंसराज का इंतजार कर रहा था. तभी एक लग्जरी कार में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने उसे जबरदस्ती कार के अंदर खींच लिया. बदमाशों ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें: अपहरण की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, अपहृत युवक को कराया मुक्त
जान से मारने की धमकी : मानसरोवर से सुनील का अपहरण कर बदमाश उसे 200 फीट बाइपास के पास एक सुनसान जगह ले गए. सरियों और डंडों से उसके साथ मारपीट की. सुनील ने बदमाशों में से एक व्यक्ति को आईडेंटिफाई किया है, जिसका नाम चरित्र बताया जा रहा है. मारपीट करने के बाद चरित्र ने सुनील के कनपटी पर पिस्टल तान दी और कहा कि वह अपनी कोचिंग बंद कर दे. उसे जहां पढ़ाने के लिए बोला जाए, वह वहां पर टीचर का काम करें और अपनी कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों का एडमिशन भी दूसरी जगह करवा दे. ऐसा नहीं करने पर चरित्र ने सुनील को धमकी देते हुए कहा कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो 2 दिन में सुनील की लाश उसके घर वालों को विधानसभा के सामने पड़ी मिलेगी. इसके बाद बदमाशों ने फिर से सुनील को कार में डाल लिया और उससे नकदी और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद बदमाश चलती कार में सुनील से मारपीट करते हुए उसे हाईवे किनारे एक होटल के सामने फेंक कर फरार हो गए.
बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज: राहगीरों से मदद मांग कर सुनील अपने घर पहुंचा और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को आपबीती बताई. इसके बाद सुनील को उसके दोस्त इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. इलाज के बाद सुनील ने सोमवार देर रात मानसरोवर थाने पहुंच चरित्र सहित चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.