जयपुर. राजस्थान के 8 जिले भीषण सर्दी की चपेट में हैं. अब इसका असर फसल पर भी पड़ सकता है. राजस्थान के आठ जिले चूरू, झुंझनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करोली, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ जिलों में पाला भी पड़ रहा है. पाले से राजस्थान के किसानों को ज्यादा नुकसान न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 8 जिलों में पड़ रहे पाले को लेकर चिंता जताई है. मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट (CM Gehlot Tweet) किया है कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ ,करौली, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की सूचना मिली है. हल्की सिंचाई कर फसलों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि कृषि विभाग के अफसरों को निर्देशित किया गया है कि जिलों में किसानों को हल्की सिंचाई करने को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही प्रदेश के ऊर्जा विभाग को इन 8 जिलों में सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा (power supply for irrigation) में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में कोयले की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी लेटर लिखा है. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कहकर वह राजस्थान को कोयले की सप्लाई सुनिश्चित करवाएं. ऐसे में एक और राजस्थान में कोयले की किल्लत के चलते बिजली सप्लाई पर संकट आ गया है. ऐसे में ऊर्जा विभाग कैसे किसानों को बिजली सप्लाई करेगा ये बड़ा सवाल है.