जयपुर. प्रदेश की राजनीति में कुछ दिनों से उठापटक का दौर चल रहा है. इस सियासी संग्राम के बीच सीएम अशोक गहलोत अपने मंत्रियों और विधायकों की पसंद का खास ख्याल रख रहे हैं. यही वजह है कि गुरुवार देर रात आरएएस तबादला की जारी सूची में मंत्री-विधायकों के चहेतों को तरजीह (CM Gehlot took care of mlas choice in transfers) दी गई है. आलम ये है कि (disputed officers also get prime posting) पिछले दिनों में जिन अफसरों को धार्मिक और जातिगत भावना आहत करने का चार्ज लगने के कारण चलते हटा दिया गया था, उन्हें भी सियासी दबाव के बीच प्राइम पोस्टिंग दी गई है. RAS ट्रांसफर के पीछे सियासी गणित पर देखिये ये ख़ास रिपोर्ट...
विवादित अफसरों को भी प्राइम पोस्टिंग
गहलोत सरकार ने प्रदेश में सियासी संकट के बीच हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में मंत्रियों और विधायकों की पसंद (ministers mlas choice in RAS transfer) का पूरा ख्याल रखा गया है. आलम ये है कि जिन अफसरों को धार्मिक और जातिगत विवाद के चलते हटाया गया था उन्हें विधायकों की पसन्द पर प्राइम पोस्टिंग दी गई है.
पढ़ें. सियासी संग्राम के बीच प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव, 201 आरएएस के तबादले
केस एक:
केसर लाल मीणा - पिछले दिनों धार्मिक और जातिगत वाट्सएप पोस्ट से विवादों में आये थे. इस तबादला सूची में उन्हें अतिरिक्त कॉलेज आयुक्त राजस्थान जयपुर लगाया गया है.
केस दो:
केशव कुमार मीणा- अलवर राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ने के मामले में करीब 6 महीने से एपीओ चल रहे RAS केशव कुमार मीणा को फिर से अलवर जिले के थानागाजी में उपखण्ड अधिकारी लगया है. चर्चा है कि थानागाजी विधायक कांतिलाल मीणा की पसंद पर केशव मीणा को यह पोस्टिंग मिली है.
केस तीन:
नरेंद्र कुमार मीणा - रीट पेपर लीक मामले में एक साल साल से निलंबित चल रहे RAS नरेंद्र कुमार मीणा को फिर से सवाई माधोपुर जिले में गंगापुर सिटी में एसडीएम लगाया गया है. नरेंद्र मीणा को सवाईमाधपुर वजीरपुर के SDM रहते हुए एपीओ किया गया था
केस चार:
विजय सिंह नाहटा, लम्बे समय से एपीओ चल रहे थे. नाहटा को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किया गया था.
पढ़ें. सियासी उठापटक के बीच राजनीतिक नियुक्तियां, किशनलाल जैदिया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष
इन 15 एपीओ RAS को मिली पोस्टिंग
राजेंद्र सिंह, अल्फ़ा चौधरी, बृजेश कुमार चंदोलिया, नारायण सिंह चारण, राजेंद्र सिंह कविया, नरेंद्र सिंह पुरोहित, अंशु कुमार अग्निहोत्री, विजय सिंह नाहटा, कृष्ण कन्हैया गोयल, नरेंद्र कुमार मीणा, मुकेश कुमार मीणा द्वीतीय, दीपांशु सांगवान, केशव कुमार मीना, राकेश कुमार द्वितीय, योगेश सिंह देवल.
इनको मिली मंत्रियों की पोस्टिंग
रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के सदस्य लालाराम गुगरवाल को उद्योग मंत्री मंत्री शकुंतला रावत का विशिष्ट सहायक (एस.ए.) बनाया गया है. वहीं अनुराग हरित को मंत्री टीकाराम जूली का निजी सचिव लगाया गया है. राजेंद्र सिंह को अति. निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है. राजेंद्र कुमार वर्मा को अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज नियुक्त किया गया है.
20 को पदोन्नति का तोहफा
गहलोत सरकार ने 20 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को दीपावली से पहले पदोन्नति का तोहफा दिया है. प्रमोट होकर RAS बने 20 अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है. ताराचंद केवट, ओम प्रकाश वर्मा, सुनीता यादव, नरेश चंद्र माहेश्वरी, विश्राम माली, नारायण लाल जीनगर, रतन कौर, कविता गोदारा, सुरेश कुमार राव, पंकज कुमार शरद तिवारी,अजीत सिंह राठौड़, मोहकम सिंह सिनसिनवार, कपिल कुमार, नरेंद्र कुमार जैन प्रथम, सूर्यकांत शर्मा, जय कौशिक, सुशील कुमार सैनी, किशन मुरारी मीणा, गिरधर सिंह को आरएएस में पदोन्नति मिली है.
पढ़ें. सियासी खींचतान के बीच तेज हुआ तबादलों का दौर, हजारों इधर से उधर
इनको मिली मनपसंद पोस्टिंग
शैलेष सुराणा- ADM, (भू.अ.) चित्तौड़गढ़ लगाया है.
सोमदत्त दीक्षित- उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर.
करतार सिंह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बूंदी.
बिरदीचंद गंगवाल- जिला परिवहन अधिकारी, अलवर
अनिल कुमार शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त-II, उदयपुर
आलोक जैन- उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर
राकेश कुमार गुप्ता प्रथम- ADM (भू.रू.), अजमेर
जब्बर सिंह- ADM (सीलिंग) न्यायालय, पाली
सुरेन्द्र सिंह यादव- ADM, भीलवाड़ा
जगदीश आर्य- शासन उप सचिव, कला संस्कृति विभाग, जयपुर
डॉ. सत्यप्रकाश कस्वां- प्राधिकृत अधिकारी JDA, जयपुर
रवि वर्मा- भू अवाप्ति अधिकारी, रीको, जयपुर