जयपुर. गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद अब फिर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन को एक बार फिर चूल्हे पर खाना पकाने के लिए मजबूर कर दिया है.
सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने पिछले 14 महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 255 रुपये बढ़ा दिए हैं. गैस सब्सिडी भी बंद हो गई है. इससे आमजन खाना पकाने के लिए सिलेंडर छोड़कर फिर से कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल को मजबूर हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि यूपीए के समय 450 रुपये का गैस सिलेंडर मोदी सरकार 838 रुपये में बेच रही है.
गुरुवार को 25 रुपए घरेलू गैस सिलेंडर बढ़े, कांग्रेस आक्रमक मूड में
बता दें कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम गुरुवार को 25 रुपए बढ़ाए गए. अब गैस के दामों की कीमत जयपुर में 838 रुपए (Gas cylinder price in Jaipur) हो गई है. गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद कांग्रेस पूरी तरीके से आक्रामक मुद्रा में है. पिछले महीने जब गैस के दाम बढ़े थे तो प्रदेश कांग्रेस (Rajasthan congress) ने जिला मुख्यालयों पर पेट्रोल और गैस के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें. RSS के लोग दोषी हुए तो खुद ही फांसी के फंदे पर लटक जाऊंगा: मदन दिलावर
पी चिंदबरम ने किया कटाक्ष
एक बार फिर गैस के दाम बढ़ने के साथ ही कांग्रेस के नेता दिल्ली से लेकर राजस्थान तक के नेताओं ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने तो रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.
चिदंबरम ने ट्वीट किया कि 'मोदी सरकार और 2020-2021 में रसोई गैस की कीमतें- 30 नवंबर 2020-594 रुपये, 1 दिसंबर 2020-644 रुपये, 1 जनवरी 2021-694 रुपये, 4 फरवरी 2021-719 रुपये, 15 फरवरी 2021-769 रुपये, 1 मार्च 2021-819 रुपये, 1 जुलाई 2021-834 रुपये. मोदी है, मुमकिन है.'