ETV Bharat / city

CM गहलोत ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, कहा-लोग स्वयं हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें नहीं तो सरकार करेगी सख्ती

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:22 AM IST

सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वास्थ्य नियमों की पालना कर कोरोना को नियंत्रित रखने में सरकार की मदद करें.

Covid-19 case in Rajasthan, जयपुर न्यूज
सीएम गहलोत ने कोरोना को लेकर की अपील

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेशवासी अपने लापरवाही भरे व्यवहार में बदलाव लाकर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और भीड़ से दूर रहने के हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करेंगे, तो राज्य सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है. सभी लोग स्वास्थ्य नियमों की पालना कर इसे नियंत्रित रखने में सरकार की मदद करें.

सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार रात को संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के प्रसार के दौरान जिस तरह सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने राज्य सरकार का भरपूर सहयोग दिया. सभी स्वास्थ्य नियमों और अन्य दिशा-निर्देशों की पालना की. उसी भावना और समर्थन की फिर से आवश्यकता है. बैठक में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजाबाबू पंवार और एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुधीर भंडारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने संक्रमण की तेज गति को नियंत्रित करने के लिए आगामी दिनों में निम्नलिखित कदम उठाने के सुझाव दिए-

  • वैवाहिक एवं सामाजिक आयोजनों में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 50 की जाए
  • रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि शाम 6 बजे से 6 बजे तक बढ़ाई जाए
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में धार्मिक मेलों, उत्सवों, जुलूस आदि पर रोक लगे
  • सरकारी कार्यालयों की तर्ज पर निजी कार्यालयों में उपस्थिति 75 प्रतिशत की जाए
  • रेस्टोरेंट आदि में केवल ‘टेक-अवे‘ की सुविधा की अनुमति हो
  • कोचिंग संस्थानों में कक्षाओं पर रोक लगाई जाए
  • स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को केवल परीक्षा के लिए ही प्रवेश हो
  • बसों एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत की जाए

मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकर सामझाइश और सख्ती के माध्यम से आमजन से स्वास्थ्य नियमों की पालना करवाने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए. उन्होेंने कहा कि अगले एक-दो दिन में सभी कलेक्टर विभिन्न व्यापारी और व्यवसायिक संगठनों धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों और अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकें करें. इसी प्रकार पुलिस अधिकारी भी थाने के स्तर तक कम्युनिटी लाइजन ग्रुप (सीएलजी) के सदस्यों के साथ आवश्यक रूप से बैठकें कर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना में उनका सहयोग लेना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें. राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ में अब होगी ऑनलाइन सुनवाई

उदयपुर में बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे

गहलोत ने बताया कि उदयपुर में सबसे तेज गति से संक्रमण फैलने के कारण रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे की अवधि के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि उदयपुर में बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं. फिर भी हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है. यहां पाॅजिटिविटी दर 30 प्रतिशत तक पहुंचने के साथ ही शहर के अस्पतालों में 66 प्रतिशत आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हैं.

लोगों को हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करने के लिए प्रेरित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा, जोधपुर और जयपुर में भी संक्रमण की गति काफी तेज है. इन शहरों में शनिवार को पाॅजिटिविटी दर क्रमशः 22, 15 और 8.4 प्रतिशत रही, जो गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से चर्चा कर यह संदेश देना चाहिए कि वे लोगों को हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि संक्रमण अधिक बढ़ने पर हालात बहुत बिगड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें. Corona Update: राजस्थान में 4401 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 3,58,688

केंद्र वैक्सीन के 4 लाख डोज उपलब्ध कराएगा

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात सहित कई राज्यों में संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो रही है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कई स्थानों पर कोविड टीकाकरण का काम रोकना पड़ सकता है. शनिवार को कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गई है. उन्होेंने कहा कि केंद्र सरकार ने रविवार को वैक्सीन के 4 लाख डोज उपलब्ध कराने की बात कही है, लेकिन हमारे पास 5 लाख 80 हजार वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है, जो देश में सर्वाधिक है. ऐसे में 4 लाख डोज एक दिन में लगाने के लिए भी पर्याप्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी उपलब्ध वैक्सीन की डोज लगा देने के बाद राजस्थान चाहकर भी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के दौरान केंद्र सरकार के ‘टीका उत्सव‘ में दुर्भाग्य से नहीं मना सकेगा.

यह भी पढ़ें. आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

रघु शर्मा ने भी हेल्थ प्रोटोकॉल नहीं फॉलो करने पर खिन्नता व्यक्त की

चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने भी आम लोगों की ओर से मास्क पहनने जैसे सामान्य से लेकिन जरूरी हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करने पर खिन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लोगों का स्वास्थ्य अनुशासन की पालना करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि बार-बार समझाइश और अपील के बावजूद यदि लोग व्यवहार में बदलाव नहीं लाएंगे तो सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी.

शासन सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने बताया ने प्रदेश में सोमवार को 56 हजार सेम्पल टेस्ट किए गए तथा कुल 4 हजार 401 पाॅजीटिव मरीज सामने आए. उन्होंने बताया कि जोधपुर और कोटा में सर्वाधिक लगभग 600-600 पाॅजीटिव मामलें दर्ज हुए. उन्होंने बताया कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना की गई है तथा सार्वजनिक जगहों पर उसका असर भी देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए प्रदेश के 10 शहरों के साथ ही बीकानेर में जिला कलेक्टर ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के लिए आदेश जारी किए है

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेशवासी अपने लापरवाही भरे व्यवहार में बदलाव लाकर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और भीड़ से दूर रहने के हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करेंगे, तो राज्य सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है. सभी लोग स्वास्थ्य नियमों की पालना कर इसे नियंत्रित रखने में सरकार की मदद करें.

सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार रात को संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के प्रसार के दौरान जिस तरह सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने राज्य सरकार का भरपूर सहयोग दिया. सभी स्वास्थ्य नियमों और अन्य दिशा-निर्देशों की पालना की. उसी भावना और समर्थन की फिर से आवश्यकता है. बैठक में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजाबाबू पंवार और एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुधीर भंडारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने संक्रमण की तेज गति को नियंत्रित करने के लिए आगामी दिनों में निम्नलिखित कदम उठाने के सुझाव दिए-

  • वैवाहिक एवं सामाजिक आयोजनों में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 50 की जाए
  • रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि शाम 6 बजे से 6 बजे तक बढ़ाई जाए
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में धार्मिक मेलों, उत्सवों, जुलूस आदि पर रोक लगे
  • सरकारी कार्यालयों की तर्ज पर निजी कार्यालयों में उपस्थिति 75 प्रतिशत की जाए
  • रेस्टोरेंट आदि में केवल ‘टेक-अवे‘ की सुविधा की अनुमति हो
  • कोचिंग संस्थानों में कक्षाओं पर रोक लगाई जाए
  • स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को केवल परीक्षा के लिए ही प्रवेश हो
  • बसों एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत की जाए

मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकर सामझाइश और सख्ती के माध्यम से आमजन से स्वास्थ्य नियमों की पालना करवाने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए. उन्होेंने कहा कि अगले एक-दो दिन में सभी कलेक्टर विभिन्न व्यापारी और व्यवसायिक संगठनों धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों और अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकें करें. इसी प्रकार पुलिस अधिकारी भी थाने के स्तर तक कम्युनिटी लाइजन ग्रुप (सीएलजी) के सदस्यों के साथ आवश्यक रूप से बैठकें कर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना में उनका सहयोग लेना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें. राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ में अब होगी ऑनलाइन सुनवाई

उदयपुर में बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे

गहलोत ने बताया कि उदयपुर में सबसे तेज गति से संक्रमण फैलने के कारण रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे की अवधि के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि उदयपुर में बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं. फिर भी हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है. यहां पाॅजिटिविटी दर 30 प्रतिशत तक पहुंचने के साथ ही शहर के अस्पतालों में 66 प्रतिशत आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती हैं.

लोगों को हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करने के लिए प्रेरित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा, जोधपुर और जयपुर में भी संक्रमण की गति काफी तेज है. इन शहरों में शनिवार को पाॅजिटिविटी दर क्रमशः 22, 15 और 8.4 प्रतिशत रही, जो गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से चर्चा कर यह संदेश देना चाहिए कि वे लोगों को हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि संक्रमण अधिक बढ़ने पर हालात बहुत बिगड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें. Corona Update: राजस्थान में 4401 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 3,58,688

केंद्र वैक्सीन के 4 लाख डोज उपलब्ध कराएगा

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात सहित कई राज्यों में संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो रही है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कई स्थानों पर कोविड टीकाकरण का काम रोकना पड़ सकता है. शनिवार को कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गई है. उन्होेंने कहा कि केंद्र सरकार ने रविवार को वैक्सीन के 4 लाख डोज उपलब्ध कराने की बात कही है, लेकिन हमारे पास 5 लाख 80 हजार वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है, जो देश में सर्वाधिक है. ऐसे में 4 लाख डोज एक दिन में लगाने के लिए भी पर्याप्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी उपलब्ध वैक्सीन की डोज लगा देने के बाद राजस्थान चाहकर भी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के दौरान केंद्र सरकार के ‘टीका उत्सव‘ में दुर्भाग्य से नहीं मना सकेगा.

यह भी पढ़ें. आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

रघु शर्मा ने भी हेल्थ प्रोटोकॉल नहीं फॉलो करने पर खिन्नता व्यक्त की

चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने भी आम लोगों की ओर से मास्क पहनने जैसे सामान्य से लेकिन जरूरी हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करने पर खिन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लोगों का स्वास्थ्य अनुशासन की पालना करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि बार-बार समझाइश और अपील के बावजूद यदि लोग व्यवहार में बदलाव नहीं लाएंगे तो सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी.

शासन सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने बताया ने प्रदेश में सोमवार को 56 हजार सेम्पल टेस्ट किए गए तथा कुल 4 हजार 401 पाॅजीटिव मरीज सामने आए. उन्होंने बताया कि जोधपुर और कोटा में सर्वाधिक लगभग 600-600 पाॅजीटिव मामलें दर्ज हुए. उन्होंने बताया कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना की गई है तथा सार्वजनिक जगहों पर उसका असर भी देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए प्रदेश के 10 शहरों के साथ ही बीकानेर में जिला कलेक्टर ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के लिए आदेश जारी किए है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.