ETV Bharat / city

दूसरे राज्यों में फंसे हैं 19 लाख राजस्थानी, सांसद-विधायक ही बताएं पहले किसे लाएं : CM गहलोत - जयपुर न्यूज

रविवार रात 12 बजे तक चली सांसद, विधायक और प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दूसरे राज्य में 19 लाख राजस्थानी फंसे हुए है, जिन्हें राजस्थान लाना है. इतनी बड़ी संख्या को जल्दी लाना संभव नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद और विधायक ही बताएं कि पहले किसे लाएं.

jaipur news, CM Gehlot video conferencing, Rajasthani trapped in other states
सीएम गहलेत ने वीसी कर पूछा सवाल
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:34 AM IST

जयपुर. बाहरी राज्यों में अभी करीब 19 लाख राजस्थानी रह रहे हैं, जिन्हें राजस्थान में आना है, लेकिन सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यही है कि इतनी बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से राजस्थानियों को लाए जाने में महीनों का समय लग जाएगा जोकि लॉकडाउन और संकट के इस समय फिलहाल संभव नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सांसद और विधायकों से ही पूछा है कि वही बता दें कि इनमें से पहले किसे राजस्थान में लाया जाए. रविवार को रात करीब 12 बजे तक चली सांसद विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने यह बात कही.

jaipur news, CM Gehlot video conferencing, Rajasthani trapped in other states
दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थानी को लेकर सीएम ने सांसद-विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

यह भी पढ़ें- रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 24 सांसद, 157 विधायक और प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में उन मजदूरों और लोगों की सूची तैयार करें, जिन्हें पहले प्राथमिकता के आधार पर लाना है. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सबसे ज्यादा मांग यही उठ रही थी कि राजस्थान से बाहर जो प्रदेश के लोग रह रहे हैं, उनकी राजस्थान वापसी में काफी समस्याएं आ रही है. राजस्थान के बॉर्डर सील करने पर वे लोग अब ना पीछे जा सकते हैं और ना ही राजस्थान में आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था कि वह इन लोगों के लिए कोई सकारात्मक निर्णय लें.

यह भी पढ़ें- CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों, उद्योग और वित्तीय स्थिति को लेकर अपने सुझाव भी दिए. राजे ने कहा कि हो सकता है कि हमें एक से डेढ़ साल तक कोरोना के साथ ही जीना पड़े. ऐसे में यह देखना होगा कि उद्योग को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. राजे ने प्रवासी श्रमिकों का मुद्दा भी उठाया और कहा इंटरस्टेट लोगों को जल्द से जल्द पास दिया जाना बहुत जरूरी है. साथ ही क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी जरूरी है, क्योंकि बॉर्डर पर हमारे लोगों को रखा जाना भी जरूरी हो तो उसके लिए उचित व्यवस्था की जाना चाहिए.

जयपुर. बाहरी राज्यों में अभी करीब 19 लाख राजस्थानी रह रहे हैं, जिन्हें राजस्थान में आना है, लेकिन सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यही है कि इतनी बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से राजस्थानियों को लाए जाने में महीनों का समय लग जाएगा जोकि लॉकडाउन और संकट के इस समय फिलहाल संभव नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सांसद और विधायकों से ही पूछा है कि वही बता दें कि इनमें से पहले किसे राजस्थान में लाया जाए. रविवार को रात करीब 12 बजे तक चली सांसद विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने यह बात कही.

jaipur news, CM Gehlot video conferencing, Rajasthani trapped in other states
दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थानी को लेकर सीएम ने सांसद-विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

यह भी पढ़ें- रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 24 सांसद, 157 विधायक और प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में उन मजदूरों और लोगों की सूची तैयार करें, जिन्हें पहले प्राथमिकता के आधार पर लाना है. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सबसे ज्यादा मांग यही उठ रही थी कि राजस्थान से बाहर जो प्रदेश के लोग रह रहे हैं, उनकी राजस्थान वापसी में काफी समस्याएं आ रही है. राजस्थान के बॉर्डर सील करने पर वे लोग अब ना पीछे जा सकते हैं और ना ही राजस्थान में आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था कि वह इन लोगों के लिए कोई सकारात्मक निर्णय लें.

यह भी पढ़ें- CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों, उद्योग और वित्तीय स्थिति को लेकर अपने सुझाव भी दिए. राजे ने कहा कि हो सकता है कि हमें एक से डेढ़ साल तक कोरोना के साथ ही जीना पड़े. ऐसे में यह देखना होगा कि उद्योग को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. राजे ने प्रवासी श्रमिकों का मुद्दा भी उठाया और कहा इंटरस्टेट लोगों को जल्द से जल्द पास दिया जाना बहुत जरूरी है. साथ ही क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी जरूरी है, क्योंकि बॉर्डर पर हमारे लोगों को रखा जाना भी जरूरी हो तो उसके लिए उचित व्यवस्था की जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.