जयपुर. कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को घातक नहीं मानते हुए लोग लापरवाही कर रहे हैं. इस लापरवाही पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोगों की धारणा है कि ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है लेकिन पोस्ट कोविड जो समस्याएं हैं और पूर्व की तरह ही गंभीर हैं. इसमें लापरवाही नहीं बरतें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है. इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं. विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं. पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी और हृदय रोग तक हो सकते हैं.
पढ़ें: Omicron Threat in Rajasthan : ओमीक्रोन का खतरा, राजस्थान में तीसरी लहर से निपटने की क्या है तैयारी ?
गहलोत ने कहा (Gehlot experience of corona infection) कि डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है. इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं.
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के लगातार मिल रहे आंकड़ों के बावजूद आम लोगों में ज्यादा डर नहीं है. यही वजह है कि सरकार की सख्ती के बावजूद भी बाजारों में लोग बिना किसी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के घूमते नजर आ रहे हैं. लगातार आम लोगों की तरफ से हो रही लापरवाही की वजह से कोरोना के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.