जयपुर. देश की स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर (Indian Independence Day) एक दिन पहले रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. साथ ही उनका सम्मान किया. इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी से जुड़े तमाम कार्यक्रम राजनीति से हटकर होना चाहिए, उसमें किसी धर्म वर्ग या विचारधारा नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर शाम मानसरोवर में स्वतंत्रता सेनानी रामू राम सैनी और झोटवाड़ा में स्वतंत्रता सेनानी उमराव सिंह से मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सी स्कीम पहुंच कर सुभद्र कुमार पाटनी से भी मुलाकात कर (Freedom Fighters in Rajasthan) कुशलक्षेम जानी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ झंडारोहण भी किया और उनसे चर्चा कर कई अहम सुझाव भी लिए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसके तहत होने वाले तमाम कार्यक्रम राजनीति से हटकर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान चला रहा है तो देश की आजादी की गौरव यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि तमाम कार्यक्रमों में धर्म, समाज, वर्ग या विचारधारा नहीं होना चाहिए, जो झंडा पंडित जवाहरलाल नेहरू ने फहराया था वो देश में बुलंद रहे यही भावना रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी आजादी की गौरव यात्रा निकाल रही है. घर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है. उन्होंने कहा देश की स्वतंत्रता में फ्रीडम फाइटर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. अब ऐसे बहुत कम लोग बचे हैं. हम भी इन स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंच कर उनका सम्मान कर रहे हैं.
पढ़ें : लंपी स्किन डिजीज, भैंसों में भी दिखा संक्रमण, बिना टेंडर होगी दवाइयों की खरीद
जालोर स्कूली विद्यार्थी की मौत पर यह बोले सीएमः जालोर में मटके से पानी पीने को लेकर शिक्षक द्वारा दलित विद्यार्थी की निर्मम पिटाई और उसके बाद हुई बच्चे की मौत के प्रकरण में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी इसे मुद्दा बनाएगी. लेकिन हमारी सरकार ने इस प्रकार की हर घटना में तुरंत कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री ने कहा उदयपुर की घटना हो या फिर जालोर की हमने पहल करते हुए, ऐसे फैसले लिए जो पब्लिक के हित में हो और न्याय सुनिश्चित हो. साथ ही आरोपियों को जल्द सजा मिले. गहलोत ने कहा जालोर की घटना बहुत ही बुरी है. इस मामले में आरोपी शिक्षक को अरेस्ट कर लिया गया है.
मीणा और बेनीवाल ने भी बोला जुबानी हमला, छात्रों ने भी किया प्रदर्शनः वहीं, जालोर में हुए इस घटनाक्रम को लेकर (Jalore Dalit Student Death Case) भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. वहीं, जयपुर में रविवार को इस घटना के खिलाफ राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
पढ़ें : जालोर में दलित बच्चे की मौत से तनाव, इंटरनेट सस्पेंड, मुआवजे का एलान