ETV Bharat / city

होमगार्ड के नए भवन का CM ने किया VC से शिलान्यास, 11.30 करोड़ की लागत से होगा निर्माण - Layed foundation stone of new building of home gaurd

कोरोना काल में एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए विद्याधरनगर में करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाले होमगार्ड भवन की नींव रखी. होमगार्ड मुख्यालय के लिए विद्याधर नगर सेक्टर 4 में 1250 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
सीएम ने किया होमगार्ड के नए भवन का शिलान्यास
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे के लिए बुधवार को बड़ा दिन रहा, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ दो इकाइयों को नई सौगात दी. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएमआर से सीधे पहले होमगार्ड के नए भवन का शिलान्यास किया और बाद में एसीबी के नए भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्रियों के साथ पुलिस महकमे के अफसर भी मौजूद रहे.

सीएम ने किया होमगार्ड के नए भवन का शिलान्यास

कोरोना काल में एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए ही विद्याधर नगर में करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाले होमगार्ड भवन की नींव रखी. बता दें कि कि राजस्थान होमगार्ड निदेशालय को अब अपना खुद का भवन मिलेगा. राजस्थान होमगार्ड का मुख्यालय 1962 में स्थापना के बाद से ही किराए के भवन जलेबी चौक में चल रहा है. पिछले साल होमगार्ड के नए भवन के निर्माण की रूपरेखा बनाई गई थी. होमगार्ड मुख्यालय के लिए विद्याधर नगर सेक्टर 4 में 1250 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया.

उसके बाद इस भूमि पर नवीन निदेशालय भवन निर्माण के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 11.30 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया. जिसमें से 9 करोड़ रुपए की राशि इस वित्तीय वर्ष के लिये आवंटित कर दी गयी है. नवीन निदेशालय भवन के निर्माण का जिम्मा आरएसआरडीसी को सौंपा गया है. इस भवन में बेसमेंट, स्टिल्ट फ्लोर के अतिरिक्त चार मेन फ्लोर होंगे और निर्मित क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग 40 हजार वर्ग फिट होगा, इसका निर्माण जून 2021 तक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

होमगार्ड के नए भवन में आवश्यकता के अनुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवश्यक कक्ष, वीसी रूम, ऑडिटोरियम/कॉन्फ्रेंस कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, कंप्यूटर लैब, ऑफिशल लाउंज, जिम्नेजियम, योगा कक्ष, लाइब्रेरी, कैफिटेरिया, स्टोरेज और पार्किंग का प्रावधान रखा गया है. भवन निर्माण में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और टेरेस गार्डन का भी निर्माण किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम की वीसी में सांसद रामचरण बोहरा, होमगार्ड मंत्री भजनलाल जाटव, डीजी होमगार्ड राजीव दासोत, विधायक नरपत सिंह राजवी सहित होमगार्ड के आलाधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे के लिए बुधवार को बड़ा दिन रहा, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ दो इकाइयों को नई सौगात दी. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएमआर से सीधे पहले होमगार्ड के नए भवन का शिलान्यास किया और बाद में एसीबी के नए भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्रियों के साथ पुलिस महकमे के अफसर भी मौजूद रहे.

सीएम ने किया होमगार्ड के नए भवन का शिलान्यास

कोरोना काल में एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए ही विद्याधर नगर में करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाले होमगार्ड भवन की नींव रखी. बता दें कि कि राजस्थान होमगार्ड निदेशालय को अब अपना खुद का भवन मिलेगा. राजस्थान होमगार्ड का मुख्यालय 1962 में स्थापना के बाद से ही किराए के भवन जलेबी चौक में चल रहा है. पिछले साल होमगार्ड के नए भवन के निर्माण की रूपरेखा बनाई गई थी. होमगार्ड मुख्यालय के लिए विद्याधर नगर सेक्टर 4 में 1250 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया.

उसके बाद इस भूमि पर नवीन निदेशालय भवन निर्माण के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 11.30 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया. जिसमें से 9 करोड़ रुपए की राशि इस वित्तीय वर्ष के लिये आवंटित कर दी गयी है. नवीन निदेशालय भवन के निर्माण का जिम्मा आरएसआरडीसी को सौंपा गया है. इस भवन में बेसमेंट, स्टिल्ट फ्लोर के अतिरिक्त चार मेन फ्लोर होंगे और निर्मित क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग 40 हजार वर्ग फिट होगा, इसका निर्माण जून 2021 तक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

होमगार्ड के नए भवन में आवश्यकता के अनुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवश्यक कक्ष, वीसी रूम, ऑडिटोरियम/कॉन्फ्रेंस कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, कंप्यूटर लैब, ऑफिशल लाउंज, जिम्नेजियम, योगा कक्ष, लाइब्रेरी, कैफिटेरिया, स्टोरेज और पार्किंग का प्रावधान रखा गया है. भवन निर्माण में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और टेरेस गार्डन का भी निर्माण किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम की वीसी में सांसद रामचरण बोहरा, होमगार्ड मंत्री भजनलाल जाटव, डीजी होमगार्ड राजीव दासोत, विधायक नरपत सिंह राजवी सहित होमगार्ड के आलाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.