ETV Bharat / city

जेडब्ल्यू मैरियट होटल में CM गहलोत ने विधायकों के साथ की बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा - Ashok Gehlot stayed in hotel

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट करने में लगी हुई है. विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट की जगह अब जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां शुक्रवार को मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं और विधायकों की बैठक हुई.

MLAs at JW Marriott Hotel, CM Gehlot holds meeting with MLAs
जेडब्ल्यू मैरियट होटल में विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:39 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट करने में लगी हुई है. पहले विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में ठहराया गया था. लेकिन शुक्रवार को सभी विधायकों को जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

जेडब्ल्यू मैरियट होटल में विधायक दल की बैठक

जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों की बैठक ली. जहां बैठक में राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, संगठन महासचिव और राज्यसभा उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी बैठक में मौजूद रहे. कांग्रेस, निर्दलीय समेत बीटीपी के विधायक भी बैठक में मौजूद रहे.

पढ़ें- JW Marriott होटल में कांग्रेस विधायकों पर नजर रखने के लिए पुलिस का अभेद सुरक्षा चक्र

सीएम गहलोत होटल से नहीं हुए रवाना

बैठक के बाद सभी विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत के साथ डिनर किया. डिनर के बाद कई विधायक होटल से रवाना हो गए. हालांकि कई विधायक होटल में ही ठहरे हुए हैं. विधायकों के साथ ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी होटल से रवाना हो गए. लेकिन शुक्रवार देर रात तक सीएम अशोक गहलोत होटल से रवाना नहीं हुए. बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत शुक्रवार रात होटल में ही रुकेंगे.

पढ़ें- सचिन पायलट को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नजरों में गिराने के लिए मुख्यमंत्री ने रचा माया जाल: केंद्रीय मंत्री शेखावत

राज्यसभा चुनाव में किसी भी तरह से खरीद-फरोख्त ना हो सके और विधायकों को एकजुट रखा जा सके. इसी को देखते हुए विधायकों को एक होटल में ठहराया गया है. होटल में ही राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की ट्रेनिंग होगी. राज्यसभा चुनाव होने तक बैठकों का दौर भी जारी रहेगा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर बातचीत की जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट करने में लगी हुई है. पहले विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में ठहराया गया था. लेकिन शुक्रवार को सभी विधायकों को जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

जेडब्ल्यू मैरियट होटल में विधायक दल की बैठक

जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों की बैठक ली. जहां बैठक में राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, संगठन महासचिव और राज्यसभा उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी बैठक में मौजूद रहे. कांग्रेस, निर्दलीय समेत बीटीपी के विधायक भी बैठक में मौजूद रहे.

पढ़ें- JW Marriott होटल में कांग्रेस विधायकों पर नजर रखने के लिए पुलिस का अभेद सुरक्षा चक्र

सीएम गहलोत होटल से नहीं हुए रवाना

बैठक के बाद सभी विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत के साथ डिनर किया. डिनर के बाद कई विधायक होटल से रवाना हो गए. हालांकि कई विधायक होटल में ही ठहरे हुए हैं. विधायकों के साथ ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी होटल से रवाना हो गए. लेकिन शुक्रवार देर रात तक सीएम अशोक गहलोत होटल से रवाना नहीं हुए. बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत शुक्रवार रात होटल में ही रुकेंगे.

पढ़ें- सचिन पायलट को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नजरों में गिराने के लिए मुख्यमंत्री ने रचा माया जाल: केंद्रीय मंत्री शेखावत

राज्यसभा चुनाव में किसी भी तरह से खरीद-फरोख्त ना हो सके और विधायकों को एकजुट रखा जा सके. इसी को देखते हुए विधायकों को एक होटल में ठहराया गया है. होटल में ही राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की ट्रेनिंग होगी. राज्यसभा चुनाव होने तक बैठकों का दौर भी जारी रहेगा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर बातचीत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.