ETV Bharat / city

बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग के साथ ही मुझे और मेरे विधायकों और मंत्रियों को सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. भाजपा सरकार गिराने के लिए तिकड़म कर रही है. इस मामले में एसीबी ने परिवाद दर्ज कर निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, विधायक खुशवीर सिंह और ओमप्रकाश हुड़ला को पूछताछ के लिए बुलाया हैं.

CM Gehlot On Horse Trading, MLA buying and selling in Rajasthan
सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 3:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान में हो रही विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए हम भाजपा के विधायकों को साथ लेकर चल रहे थे, लेकिन भाजपा के नेताओं ने सारी हदें पार कर दी. कोरोना की जंग के बीच मुझे और मेरी पार्टी के विधायकों को सरकार बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

सरकार बचाने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष : गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग खरीद-फरोख्त में लगे हैं. अरुणाचल प्रदेश में एक पूर्व सीएम को तो सुसाइड करना पड़ा. उत्तराखंड में क्या किया, महाराष्ट्र में तो उन्होंने गजब ही कर दिया. बहुमत नहीं होने के बावजूद सीधे शपथ दिलवा दी. कर्नाटक में भी खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई. मध्यप्रदेश में भी क्या हुआ यह सबके सामने है.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कई विपक्ष के नेताओं को ही भाजपा में शामिल कर लिया गया, लेकिन कांग्रेस में गुलाबचंद कटारिया जैसों की जगह नहीं है. सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ जैसे नेता जिस तरह भाजपा आलाकमान के इशारों पर जो खेल खेल रहे हैं. वह जनता के सामने आ चुका है. राजस्थान में ऐसा माहौल कभी नहीं रहा.

बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी महाराष्ट्र, एमपी की तरह खेल करने की कोशिश हो रही है. हमारे यहां विधायकों के इस्तीफे देने जैसी परंपरा कभी नहीं रही, जिस तरह बकरा मंडी में बकरे बिकते हैं. वैसे ही भाजपा बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है. भाजपा के लोग बेशर्म और तिकड़म है, लेकिन हमने राज्यसभा चुनाव में भी इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिया और अब इनकी फिर तिगड़म में चल रही है.

बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: गहलोत

कानून से ऊपर कोई नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसओजी की पूछताछ के लिए उनके पास नोटिस आया है. कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है. राजस्थान की सरकार प्रदेश में स्थिर है और 5 साल चलेगी. राजस्थान में सरकार फिर से अगले चुनाव में जीतने की तैयारी में लग गई है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या राजस्थान के कांग्रेस के विधायक मध्य प्रदेश की जैसे कर सकते हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है पार्टी ने कंग्रेस के नेताओं को विधायक मंत्री और बड़े बड़े पद दिए हैं. अब भी अगर वह गद्दारी करेंगे तो प्रदेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को जनता माफ नहीं करेगी: गहलोत

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...

कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोले गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बैठे बीजेपी के आका उन्हें टॉलरेट नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की बात भाजपा की ओर से की जाती है, लेकिन भाजपा इस बात का जवाब नहीं देती है कि जो 2 बार की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे उनका नाम गायब क्यों हो चुका है.

कैबिनेट में फेरबदल का निर्णय करेगा कांग्रेस आलाकमान

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए कई कांग्रेस के विधायक दावेदार थे और उन्हें योग्यता भी थी. लेकिन मुख्यमंत्री एक ही बन सकता है और अब मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद यह बात प्रदेश में समाप्त हो चुकी है. वहीं ईटीवी भारत के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कैबिनेट में फेरबदल या विस्तार का निर्णय कांग्रेस आलाकमान करेगा.

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त मामले में ईटीवी भारत से बोले महेश जोशी...कहा- हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए

वहीं इस मामले में नया अपडेट यह है कि एसीबी ने भी इस मामले में परिवाद दर्ज कर लिया है और निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश कुल्ला, खुशवीर सिंह जोजावर और सुरेश टांक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

जयपुर. राजस्थान में हो रही विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए हम भाजपा के विधायकों को साथ लेकर चल रहे थे, लेकिन भाजपा के नेताओं ने सारी हदें पार कर दी. कोरोना की जंग के बीच मुझे और मेरी पार्टी के विधायकों को सरकार बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

सरकार बचाने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष : गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग खरीद-फरोख्त में लगे हैं. अरुणाचल प्रदेश में एक पूर्व सीएम को तो सुसाइड करना पड़ा. उत्तराखंड में क्या किया, महाराष्ट्र में तो उन्होंने गजब ही कर दिया. बहुमत नहीं होने के बावजूद सीधे शपथ दिलवा दी. कर्नाटक में भी खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई. मध्यप्रदेश में भी क्या हुआ यह सबके सामने है.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कई विपक्ष के नेताओं को ही भाजपा में शामिल कर लिया गया, लेकिन कांग्रेस में गुलाबचंद कटारिया जैसों की जगह नहीं है. सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ जैसे नेता जिस तरह भाजपा आलाकमान के इशारों पर जो खेल खेल रहे हैं. वह जनता के सामने आ चुका है. राजस्थान में ऐसा माहौल कभी नहीं रहा.

बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी महाराष्ट्र, एमपी की तरह खेल करने की कोशिश हो रही है. हमारे यहां विधायकों के इस्तीफे देने जैसी परंपरा कभी नहीं रही, जिस तरह बकरा मंडी में बकरे बिकते हैं. वैसे ही भाजपा बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है. भाजपा के लोग बेशर्म और तिकड़म है, लेकिन हमने राज्यसभा चुनाव में भी इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिया और अब इनकी फिर तिगड़म में चल रही है.

बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: गहलोत

कानून से ऊपर कोई नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसओजी की पूछताछ के लिए उनके पास नोटिस आया है. कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है. राजस्थान की सरकार प्रदेश में स्थिर है और 5 साल चलेगी. राजस्थान में सरकार फिर से अगले चुनाव में जीतने की तैयारी में लग गई है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या राजस्थान के कांग्रेस के विधायक मध्य प्रदेश की जैसे कर सकते हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है पार्टी ने कंग्रेस के नेताओं को विधायक मंत्री और बड़े बड़े पद दिए हैं. अब भी अगर वह गद्दारी करेंगे तो प्रदेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को जनता माफ नहीं करेगी: गहलोत

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...

कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोले गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बैठे बीजेपी के आका उन्हें टॉलरेट नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की बात भाजपा की ओर से की जाती है, लेकिन भाजपा इस बात का जवाब नहीं देती है कि जो 2 बार की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे उनका नाम गायब क्यों हो चुका है.

कैबिनेट में फेरबदल का निर्णय करेगा कांग्रेस आलाकमान

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए कई कांग्रेस के विधायक दावेदार थे और उन्हें योग्यता भी थी. लेकिन मुख्यमंत्री एक ही बन सकता है और अब मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद यह बात प्रदेश में समाप्त हो चुकी है. वहीं ईटीवी भारत के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कैबिनेट में फेरबदल या विस्तार का निर्णय कांग्रेस आलाकमान करेगा.

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त मामले में ईटीवी भारत से बोले महेश जोशी...कहा- हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए

वहीं इस मामले में नया अपडेट यह है कि एसीबी ने भी इस मामले में परिवाद दर्ज कर लिया है और निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश कुल्ला, खुशवीर सिंह जोजावर और सुरेश टांक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.