जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जोधपुर के बासनी फेज द्वितीय में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने से मजदूरों की मौत की जानकारी अत्यंत दुखद है. जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ले ली है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हैं. पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध करवा दी गई है.
-
जोधपुर में बासनी फेज द्वितीय में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने के कारण श्रमिकों की मृत्यु की जानकारी अत्यंत दुखद है। जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ली है। फंसे हुए श्रमिकों को निकालने हेतु बचाव कार्य जारी है तथा स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जोधपुर में बासनी फेज द्वितीय में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने के कारण श्रमिकों की मृत्यु की जानकारी अत्यंत दुखद है। जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ली है। फंसे हुए श्रमिकों को निकालने हेतु बचाव कार्य जारी है तथा स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2020जोधपुर में बासनी फेज द्वितीय में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने के कारण श्रमिकों की मृत्यु की जानकारी अत्यंत दुखद है। जिला कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ली है। फंसे हुए श्रमिकों को निकालने हेतु बचाव कार्य जारी है तथा स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2020
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ सरकार पूरी तरीके से खड़ी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे की जांच संभागीय आयुक्त जोधपुर को सौंप दी गई है. प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत, 6 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
बता दें कि जोधपुर बासनी इलाके में निर्माणाधीन क्षेत्र की दीवार गिरने से कई मजदूर दब गए थे. मलबा हटाने का काम लगातार जारी है. एनडीआरएफ, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, निगम कर्मचारी और पुलिसकर्मी द्वारा मलबा हटाया जा रहा है. वहीं अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छह अन्य घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे और मजदूर दबे हो सकते हैं. पुलिस ने पूरे मामले पर अब तक ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. जबकि फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है. फिलहाल, फैक्ट्री मालिक के फरार होने की बात सामने आ रही है.