ETV Bharat / city

11.5 लाख वैक्सीन खराब होने के आंकड़े पूर्णत गलत, विपक्ष महामारी के समय नकारात्मक राजनीति ना करें: CM गहलोत

वैक्सीन डोज बर्बाद होने के आरोप को लेकर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर बीजेपी कोरोना वॉरियर्स का मनोबल तोड़ रही है. साथ ही उन्होंने विपक्ष से नकरात्मक राजनीति नहीं करने की अपील की.

Rajasthan Hindi News, Vaccination in Rajasthan
गहलोत का वैक्सीन डोज खराब होने पर बयान
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:13 PM IST

जयपुर. विपक्ष के कोविड वैक्सीन के डोज बर्बाद होने के आरोपों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खारिज किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद होने की खबर झूठी है. BJP ऐसे झूठे आरोप लगाकर 14 महीने से मेहनत कर रहे हमारे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल तोड़ने का काम कर रही ,है जो निंदनीय है.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोविड वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद होने का आरोप निराधार है. CoWIN सॉफ्टवेयर पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 26 मई तक प्रदेश में 1,63,67,230 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 3.38 लाख डोज खराब हुई हैं. यह सिर्फ 2% है, जो वैक्सीन खराबी की राष्ट्रीय औसत 6% और भारत सरकार की ओर से वैक्सीन खराबी की अनुमत सीमा 10% से बेहद कम है. वैक्सीन की ट्रैकिंग के लिए बने सॉफ्टवेयर eVIN पर वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत में तकनीकी दिक्कतों के कारण कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर 2.95 लाख डोज की एंट्री दो बार हो गई. इस कारण EVIN सॉफ्टवेयर पर कुल वैक्सीन की संख्या 1,70,01,220 दर्ज बता दी गई. यह आंकड़ा सही नहीं है. राजस्थान में 3.38 लाख डोज ही खराब हुई है.

यह भी पढ़ें. BJP महिला मोर्चा ने की CM गहलोत से इस्तीफे की मांग, उनके लिए चूड़ियां भी कलेक्टर के टेबल पर रखी

सीएम ने कहा कि पहले भी भारत सरकार के CoWIN सॉफ्टवेयर में लाभार्थी का नाम केंद्र सरकार की ओर से स्वतः दर्ज होने के कारण उनके अनुपस्थित होने पर किसी अन्य लाभार्थी को वैक्सीन नहीं लग पाती थी. 10 के गुणांक में लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आते तो अन्य लाभार्थी की ऑफलाइन एंट्री नहीं हो सकती थी. जिससे वैक्सीन खराब होती थी. इसी कारण हमने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की मांग की, जिससे वैक्सीन खराब ना हो.

यह भी पढ़ें. MP Ranjeeta Koli Attack : वसुंधरा राजे ने कहा- अपराधियों के आगे गहलोत सरकार नतमस्तक

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में 30.2% और झारखंड में 37.3% वैक्सीन डोज खराब होने का आरोप लगाया गया. जबकि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों छत्तीसगढ़ में 0.95% और झारखंड में 4.65% वैक्सीन डोज खराब होने के आंकड़े बताए हैं. कहां तो केंद्र सरकार 37% और 30% के आंकड़े देती है. कहां असल आंकड़ा सिर्फ 4.65% और 0.95% का है. ऐसा लगता है कि महामारी के समय में यह जानबूझकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

बीजेपी की झूठ की राजनीति पूरा देश देख रहा है

Rajasthan Hindi News, Vaccination in Rajasthan
सीएम का ट्वीट

21 मई को हुई वीसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि केंद्र सरकार के पोर्टल में तकनीकी दिक्कत है, जो वैक्सीन बर्बादी के प्रतिशत को बढ़ा देती है. उन्होंने स्वयं ने आश्वासन दिया था कि केंद्र सही आंकड़े पेश करने के लिए राज्यों से बात करेगा और तब आंकड़े जारी करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया कि पोर्टल की तकनीकी दिक्कत वैक्सीन के खराब होने का प्रतिशत बढ़ा देती है.

यह भी पढ़ें. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर आधी रात को हमला, घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती

सीएम गहलोत ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर कोविड प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसे झूठे आरोप लगाकर 14 महीने से दिन रात मेहनत कर रहे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल कम करने का प्रयास कर रही है. मीडिया के साथी भी राज्य सरकार का पक्ष जाने बिना रिपोर्ट लिख देते हैं. जिससे आमजन में भ्रम की स्थिति पैदा होती है. महामारी के समय में भाजपा की झूठ की इस राजनीति को पूरा देश देख रहा है. गलत नीतियों के कारण ये वैक्सीन उपलब्ध करवाने में नाकामायाब रहे हैं. जिसका ठीकरा ये राज्यों पर फोड़ना चाहते हैं.

विपक्ष से अपील

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं राजस्थान के विपक्षी नेताओं से अपील करूंगा कि तमाम तरह के विवाद पैदा करने की बयाय वो प्रदेश के हित को याद रखकर केंद्र पर दबाव बनाएं. जिससे राजस्थान को अधिक वैक्सीन मिल सके. साथ ही केन्द्र सरकार पर निशुल्क यूनिवर्सल वैक्सीनेशन के लिए भी दबाव बनाएं. राजस्थान में वैक्सीनेशन में देशभर में अव्वल है और आगे भी सर्वश्रेष्ठ कार्य करता रहेगा.

जयपुर. विपक्ष के कोविड वैक्सीन के डोज बर्बाद होने के आरोपों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खारिज किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद होने की खबर झूठी है. BJP ऐसे झूठे आरोप लगाकर 14 महीने से मेहनत कर रहे हमारे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल तोड़ने का काम कर रही ,है जो निंदनीय है.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोविड वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद होने का आरोप निराधार है. CoWIN सॉफ्टवेयर पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 26 मई तक प्रदेश में 1,63,67,230 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 3.38 लाख डोज खराब हुई हैं. यह सिर्फ 2% है, जो वैक्सीन खराबी की राष्ट्रीय औसत 6% और भारत सरकार की ओर से वैक्सीन खराबी की अनुमत सीमा 10% से बेहद कम है. वैक्सीन की ट्रैकिंग के लिए बने सॉफ्टवेयर eVIN पर वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत में तकनीकी दिक्कतों के कारण कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर 2.95 लाख डोज की एंट्री दो बार हो गई. इस कारण EVIN सॉफ्टवेयर पर कुल वैक्सीन की संख्या 1,70,01,220 दर्ज बता दी गई. यह आंकड़ा सही नहीं है. राजस्थान में 3.38 लाख डोज ही खराब हुई है.

यह भी पढ़ें. BJP महिला मोर्चा ने की CM गहलोत से इस्तीफे की मांग, उनके लिए चूड़ियां भी कलेक्टर के टेबल पर रखी

सीएम ने कहा कि पहले भी भारत सरकार के CoWIN सॉफ्टवेयर में लाभार्थी का नाम केंद्र सरकार की ओर से स्वतः दर्ज होने के कारण उनके अनुपस्थित होने पर किसी अन्य लाभार्थी को वैक्सीन नहीं लग पाती थी. 10 के गुणांक में लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आते तो अन्य लाभार्थी की ऑफलाइन एंट्री नहीं हो सकती थी. जिससे वैक्सीन खराब होती थी. इसी कारण हमने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की मांग की, जिससे वैक्सीन खराब ना हो.

यह भी पढ़ें. MP Ranjeeta Koli Attack : वसुंधरा राजे ने कहा- अपराधियों के आगे गहलोत सरकार नतमस्तक

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में 30.2% और झारखंड में 37.3% वैक्सीन डोज खराब होने का आरोप लगाया गया. जबकि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों छत्तीसगढ़ में 0.95% और झारखंड में 4.65% वैक्सीन डोज खराब होने के आंकड़े बताए हैं. कहां तो केंद्र सरकार 37% और 30% के आंकड़े देती है. कहां असल आंकड़ा सिर्फ 4.65% और 0.95% का है. ऐसा लगता है कि महामारी के समय में यह जानबूझकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

बीजेपी की झूठ की राजनीति पूरा देश देख रहा है

Rajasthan Hindi News, Vaccination in Rajasthan
सीएम का ट्वीट

21 मई को हुई वीसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि केंद्र सरकार के पोर्टल में तकनीकी दिक्कत है, जो वैक्सीन बर्बादी के प्रतिशत को बढ़ा देती है. उन्होंने स्वयं ने आश्वासन दिया था कि केंद्र सही आंकड़े पेश करने के लिए राज्यों से बात करेगा और तब आंकड़े जारी करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया कि पोर्टल की तकनीकी दिक्कत वैक्सीन के खराब होने का प्रतिशत बढ़ा देती है.

यह भी पढ़ें. भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर आधी रात को हमला, घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती

सीएम गहलोत ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर कोविड प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसे झूठे आरोप लगाकर 14 महीने से दिन रात मेहनत कर रहे कोरोना वॉरियर्स का मनोबल कम करने का प्रयास कर रही है. मीडिया के साथी भी राज्य सरकार का पक्ष जाने बिना रिपोर्ट लिख देते हैं. जिससे आमजन में भ्रम की स्थिति पैदा होती है. महामारी के समय में भाजपा की झूठ की इस राजनीति को पूरा देश देख रहा है. गलत नीतियों के कारण ये वैक्सीन उपलब्ध करवाने में नाकामायाब रहे हैं. जिसका ठीकरा ये राज्यों पर फोड़ना चाहते हैं.

विपक्ष से अपील

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं राजस्थान के विपक्षी नेताओं से अपील करूंगा कि तमाम तरह के विवाद पैदा करने की बयाय वो प्रदेश के हित को याद रखकर केंद्र पर दबाव बनाएं. जिससे राजस्थान को अधिक वैक्सीन मिल सके. साथ ही केन्द्र सरकार पर निशुल्क यूनिवर्सल वैक्सीनेशन के लिए भी दबाव बनाएं. राजस्थान में वैक्सीनेशन में देशभर में अव्वल है और आगे भी सर्वश्रेष्ठ कार्य करता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.