जयपुर. हर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम आवास पर जनसुनवाई करते हैं. ऐसे में आज भी मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर जनसुनवाई की और क्योंकि बीते दो सप्ताह से जनसुनवाई जयपुर के बाहर होने के चलते नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में बड़ी तादाद में आज आमजन पहुंचे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसुनवाई में आज हर तबके के लोग अपनी पीड़ा लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटीव सोसयटी की ठगी के शिकार भी पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी व्यथा बताई. इन लोगों के अनुसार उनकी सालों की कमाई इस कंपनी में लगी थी और अब कंपनी की धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है. जिससे उनके खून-पसीने की कमाई डूब गई है.
पढ़ें : झालावाड़ में इंजन चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
अब ये लोग मुख्यमंत्री से गुहार करते दिखाई दे रहें हैं कि वो उनकी गाढ़ी कमाई को बचाएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा है कि इस मामले को पुलिस देख रही है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. जयपुर आए लोगों में केवल वो पीड़ित ही नहीं थे जिनकी गाढ़ी कमाई बर्बाद होने के कगार पर है, बल्कि वो लोग भी थे जो कंपनी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे.
अब कंपनी के डूबने के बाद उनके द्वारा निवेशकों के पैसे डूब गए हैं, जिससे अब इन लोगों के सामने दोहरी समस्या आ गयी है. एक तो इनको एसओजी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं तो वहीं इन्हें निवेशकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. एक एजेंट के मुताबिक इस स्थिति के बाद उसे जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है.