जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के स्पीक अप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल को लेकर ट्ववीट किए. CM गहलोत ने कांग्रेस के अभियान का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने वैक्सीन की कमी पर केंद्र और केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधा.
CM गहलोत ने कहा कि पिछले सालभर से राज्य सरकारें केंद्र सरकार के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करने का प्रयास कर रही हैं. राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं ने जनहित में सकारात्मक सुझाव देने के प्रयास किए हैं लेकिन केंद्र सरकार ने पब्लिक हेल्थ में इन सुझावों पर अमल करने की बजाय नकारात्मक रवैया अपनाते हुए केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारकर अनुचित टीका-टिप्पणियां की, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें. Corona Update: राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, टूटे सारे रिकॉर्ड, 5771 नए मामले आये सामने, 25 की मौत
राज्यों ने किया साफ कि वैक्सीन की कमी
सीएम ने कहा कि हाल ही में राजस्थान, महाराष्ट्र समेत 8-9 राज्यों ने स्पष्ट बताया गया कि वैक्सीन की कमी हो रही है. राजस्थान में वैक्सीनेशन की रफ्तार 5.81 लाख डोजेज प्रतिदिन तक पहुंच गई थी, जो देश में अग्रणी है लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण यहां बार-बार वैक्सीनेशन बंद करना पड़ता है.
सभी को लगानी चाहिए वैक्सीन
उन्होंने ने कहा कि वे कांग्रेस के कैंपेन #स्पीक अप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल (#SpeakUpForVaccinesForAll) का पूरी तरह समर्थन करते हैं. कोरोना पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए आयु सीमा को हटाकर सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए. इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री सो रहा है, राज्य जल रहा है
प्राइवेक्ट सैक्टर में भी उपलब्ध हो वैक्सीन
साथ ही सीएम गहलोत ने प्राइवेट सेक्टर के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की. जिससे आर्थिक रूप से सक्षम लोग निजी संस्थानों में अपना टीकाकरण करवा लें. उन्होंने कहा कि अगर भारत में वैक्सीन निर्यात करने से पहले देश की जरूरत पूरी होती और सभी को वैक्सीन लगती तो कोरोना की ऐसी बर्बादी से बच पाते.