जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मंगलवार रात से अलग-अलग जगह से अफवाहों के चलते फोन आ रहे थे. जनता को अफवाहों से दूर रहना चाहिए और षड्यंत्रकारियों का शिकार होने से बचना चाहिए. सीएम ने कहा कि छिपकर षड्यंत्र करने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं.
राजस्थान के सीएम ने कहा कि कानून तोड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने राजधानी की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता अफवाहों से दूर रहे और भाईचारे और सौहार्द से त्योहार मनाए. सरकार जनता के साथ खड़ी है, साथ ही पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा.
पढ़ें: 15 अगस्त को महिलाओं और बालिकाओं के लिए फ्री रहेगी जयपुर मेट्रो
वहीं, इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कॉमिश्नर को धरना देने का ज्ञापन दिया है. इस पर गहलोत ने कहा कि विपक्ष में हैं तो कोई ना कोई गतिविधि होनी चाहिए. हम सत्ता में हैं तो उनको समर्थन देते हैं, लेकिन जो भी करें शांति से करें. इस दौरान उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा की विचारधारा को अच्छी तरह जानती है. लेकिन हम गांधी के विचारों को मानने वाले लोग हैं.