ETV Bharat / city

जोधपुर में बोले भंवर सिंह भाटी- हमारे पास केवल दो से तीन दिन का कोयला

प्रदेश में कोयला संकट लगातार बढ़ रहा है और इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot Chhattisgarh Tour) छत्तीसगढ़ भी जा रहे हैं. इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि सरकार जल्द ही कोयला संकट को दूर करने के लिए कदम उठाएगी और मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का सकारात्मक परिणाम निकलेगा.

Bhanwar Singh Bhati
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 10:41 AM IST

जयपुर/जोधपुर. राजस्थान में कोयला संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को कहा कि कोयला आधारित इकाइयों से बिजली उत्पादन के लिए (Minister Bhanwar Singh Bhati on Coal Mines) कोयले की आवश्यकता होती है और अधिकतर कोयला भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ में आवंटित खानों से आता है. अभी जो कोयले की खान है, वहां कोयला खत्म होने के कगार पर है. राजस्थान के लिए जिस नई कोल माइंस से हमें कोयला मिलना है उसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. केवल छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति मिलना बाकी है.

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ जा रहे हैं और वहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है इस मुलाकात के बाद कोयले की समस्या का समाधान हो जाएगा. जल्दी हमें कोल माइंस के लिए अनुमति भी मिल जाएगी. भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में कोयला मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ से आता है. इसके अलावा अलग-अलग माध्यम से भी कोयला मंगवाया जाता है. इंपोर्ट के माध्यम से भी हमने कोयला मंगाने का निर्णय किया है. कोयला मंत्रालय से भी अतिरिक्त कोयले की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कोयले के संकट को दूर करने के लिए हमारी सरकार जल्द ही कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का भी सकारात्मक परिणाम निकलेगा.

जोधपुर में बोले भंवर सिंह भाटी

एक ही मिजाज की सरकारों में है संवादहीनता : प्रदेश में कोयला संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छत्तीसगढ़ जाने पर भी सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सतीश पूनिया ने कोयला संकट को लेकर कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी और बिजली के उत्पादन एवं वितरण में विसंगति (Satish Poonia Alleged Gehlot Government) पहले से ही चली आ रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार इसे लेकर दूरदर्शी नहीं है.

पढ़ें : टूरिज्म सेक्टर को बड़ी राहत : बिजली रेट को लेकर जारी किया आदेश, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एक ही मिजाज की सरकार है, लेकिन दोनों के बीच संवाद की कमी है, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात होती है और प्रदेश के लिए कोयले का आवंटन होता है तो लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी. विधानसभा में नकल विरोधी कानून पास होने पर सतीश पूनिया ने कहा कि पहले भी नकल रोकने के लिए कानून बना हुआ था. इसके बावजूद भी नकल नहीं रुक रही थी.

दुष्कर्म के मामलों में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है, इसके बावजूद भी राजस्थान अपराधों में नंबर वन है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कानून की कड़ाई से पालना होना जरूरी है. इसकी क्या गारंटी है कि कानून बनने के बाद उसकी कड़ाई से पालना होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. इससे पहले जो अपराध हुए हैं और जिन लोगों ने युवाओं के सपने तोड़े हैं, उनके खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई करेगी. इसका जवाब भी सरकार के पास नहीं है. सरकार इस मामले में कमजोर है.

भंवर सिंह भाटी और पूनिया ने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें : राहुल गांधी से मिले भूपेश बघेल और अशोक गहलोत, प्रियंका भी रही मौजूद

राजस्थान में चले 'काका का बुलडोजर' : एक सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरह से यूपी में बाबा का बुलडोजर चला, मध्यप्रदेश में मामा का बुलडोजर चला उसी तरह से राजस्थान में भी किसी का बुलडोजर चलना जरूरी है.

जोधपुर में बोले भंवर सिंह भाटी- हमारे पास केवल दो से तीन दिन का कोयला : शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ आज हुई वार्ता के सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ की सरकार को राजस्थान की परेशानी से अवगत कराया. हालांकि, छत्तीसगढ़ में अभी जो कोल आवंटन राजस्थान को हो रखा है, उसको लेकर कुछ इश्यूज है. लेकिन जो आज की वार्ता हुई है, उसके अनुरूप हमें सकारात्मक परिणाम जल्द मिलने की आशा है. भाटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कोयला मिलने तक हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि राजस्थान को अतिरिक्त कोल आवंटन करें. हमें उम्मीद है कि हमें अतिरिक्त कोयला मिलेगा.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे पास 2 से 3 दिन का ही स्टॉक है, जो काफी गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के सेंट्रल पार्क में आज विरोध जताने के सवाल पर भाटी ने कहा कि मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन अगर कोई विधायक-जनप्रतिनिधि कोई मांग उठा रहे हैं तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री उस पर सकारात्मक निर्णय लेंगे. भाटी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लेकर मुख्यमंत्री सजग रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को नौकरी मिले इसको लेकर आशा अनुरूप निर्णय होंगे.

जयपुर/जोधपुर. राजस्थान में कोयला संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को कहा कि कोयला आधारित इकाइयों से बिजली उत्पादन के लिए (Minister Bhanwar Singh Bhati on Coal Mines) कोयले की आवश्यकता होती है और अधिकतर कोयला भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ में आवंटित खानों से आता है. अभी जो कोयले की खान है, वहां कोयला खत्म होने के कगार पर है. राजस्थान के लिए जिस नई कोल माइंस से हमें कोयला मिलना है उसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. केवल छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति मिलना बाकी है.

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ जा रहे हैं और वहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है इस मुलाकात के बाद कोयले की समस्या का समाधान हो जाएगा. जल्दी हमें कोल माइंस के लिए अनुमति भी मिल जाएगी. भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में कोयला मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ से आता है. इसके अलावा अलग-अलग माध्यम से भी कोयला मंगवाया जाता है. इंपोर्ट के माध्यम से भी हमने कोयला मंगाने का निर्णय किया है. कोयला मंत्रालय से भी अतिरिक्त कोयले की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि कोयले के संकट को दूर करने के लिए हमारी सरकार जल्द ही कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का भी सकारात्मक परिणाम निकलेगा.

जोधपुर में बोले भंवर सिंह भाटी

एक ही मिजाज की सरकारों में है संवादहीनता : प्रदेश में कोयला संकट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छत्तीसगढ़ जाने पर भी सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सतीश पूनिया ने कोयला संकट को लेकर कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी और बिजली के उत्पादन एवं वितरण में विसंगति (Satish Poonia Alleged Gehlot Government) पहले से ही चली आ रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार इसे लेकर दूरदर्शी नहीं है.

पढ़ें : टूरिज्म सेक्टर को बड़ी राहत : बिजली रेट को लेकर जारी किया आदेश, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एक ही मिजाज की सरकार है, लेकिन दोनों के बीच संवाद की कमी है, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात होती है और प्रदेश के लिए कोयले का आवंटन होता है तो लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी. विधानसभा में नकल विरोधी कानून पास होने पर सतीश पूनिया ने कहा कि पहले भी नकल रोकने के लिए कानून बना हुआ था. इसके बावजूद भी नकल नहीं रुक रही थी.

दुष्कर्म के मामलों में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है, इसके बावजूद भी राजस्थान अपराधों में नंबर वन है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कानून की कड़ाई से पालना होना जरूरी है. इसकी क्या गारंटी है कि कानून बनने के बाद उसकी कड़ाई से पालना होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. इससे पहले जो अपराध हुए हैं और जिन लोगों ने युवाओं के सपने तोड़े हैं, उनके खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई करेगी. इसका जवाब भी सरकार के पास नहीं है. सरकार इस मामले में कमजोर है.

भंवर सिंह भाटी और पूनिया ने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें : राहुल गांधी से मिले भूपेश बघेल और अशोक गहलोत, प्रियंका भी रही मौजूद

राजस्थान में चले 'काका का बुलडोजर' : एक सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरह से यूपी में बाबा का बुलडोजर चला, मध्यप्रदेश में मामा का बुलडोजर चला उसी तरह से राजस्थान में भी किसी का बुलडोजर चलना जरूरी है.

जोधपुर में बोले भंवर सिंह भाटी- हमारे पास केवल दो से तीन दिन का कोयला : शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ आज हुई वार्ता के सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ की सरकार को राजस्थान की परेशानी से अवगत कराया. हालांकि, छत्तीसगढ़ में अभी जो कोल आवंटन राजस्थान को हो रखा है, उसको लेकर कुछ इश्यूज है. लेकिन जो आज की वार्ता हुई है, उसके अनुरूप हमें सकारात्मक परिणाम जल्द मिलने की आशा है. भाटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कोयला मिलने तक हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि राजस्थान को अतिरिक्त कोल आवंटन करें. हमें उम्मीद है कि हमें अतिरिक्त कोयला मिलेगा.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे पास 2 से 3 दिन का ही स्टॉक है, जो काफी गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के सेंट्रल पार्क में आज विरोध जताने के सवाल पर भाटी ने कहा कि मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन अगर कोई विधायक-जनप्रतिनिधि कोई मांग उठा रहे हैं तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री उस पर सकारात्मक निर्णय लेंगे. भाटी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लेकर मुख्यमंत्री सजग रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को नौकरी मिले इसको लेकर आशा अनुरूप निर्णय होंगे.

Last Updated : Mar 26, 2022, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.