जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को एक ओर राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट कैंप को बड़ी राहत मिली है और हाईकोर्ट अपना फैसला 24 जुलाई को सुनाएगी. ऐसे में पायलट कैंप को 3 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है. वहीं, जब तक हाईकोर्ट का फैसला नहीं आता है, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी कोई फैसला इस मामले पर नहीं देंगे.
ऐसे में मंगलवार को विधायक दल की बैठक में जहां यह तय हो गया कि अब कांग्रेस के विधायक आगामी कई दिनों तक बाड़ेबंदी में रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक भी बुला ली है. बैठक में तमाम मंत्री पहुंच गए हैं और इस बैठक में कोरोना की स्थिति और प्रशासन से संबंधित निर्णय लिए जा सकते हैं.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी जारी
साथ ही कहा जा रहा है कि विधानसभा सत्र को लेकर भी इसमें कैबिनेट से चर्चा की जाएगी कि ऐसे हालात में क्या विधानसभा सत्र बुलाई जाना सही होगा या नहीं. ऐसे में मंगलवार की कैबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण हो गई है.