जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज (ईसीआरपी) के द्वितीय चरण के अंतर्गत राज्य के 14 चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड अटेंडेंट के 691 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है. इन नवीन पदों में (Government Jobs in Rajasthan) नर्स ग्रेड प्रथम के 92 पद, नर्स ग्रेड द्वितीय के 415 पद एवं वार्ड अटेंडेंट के 184 पद शामिल हैं.
नवसृजित पदों के लिए राजस्थान सिविल पदों पर संविदा भर्ती नियम, 2022 के प्रावधानों के अनुसार राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) के द्वारा भर्ती की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (Seats Vacant in Rajasthan Health Department) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, उप जिला अस्पताल आदि के लिए फार्मासिस्ट के 235 तथा सूचना सहायक के 44 नवीन पदों का सृजन किए जाने की मंजूरी दी है.
पढ़ें : Good News : पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 के 4000 पदों पर जल्द प्रतीक्षा सूची से होगी नियुक्ति
नवीन पदों में फार्मासिस्ट के जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला अस्पतालों में 72 पद, जिला अस्पतालों (मुख्यालय के अलावा) में 75 पद, उप जिला अस्पतालों में 88 पदों सहित कुल 235 पद शामिल हैं. साथ ही, सूचना सहायक के जिला अस्पतालों में 6 पद तथा उप जिला अस्पतालों में 38 पदों सहित कुल 44 पदों का सृजन किया गया है. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के कारण ओपीडी/आईपीडी में वृद्धि होने, निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत अतिरिक्त दवाएं जोड़ने, निःशुल्क दवा केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाईन मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त पदों की आवश्यकता थी.
जिसके बाद अब मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से निःशुल्क दवा केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं दवाओं की ऑनलाईन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सकेगी. गौरतलब है कि ईसीआरपी-द्वितीय के अंतर्गत (CM Gehlot Big Decision) राज्य के 14 चिकित्सा महाविद्यालयों में 2765 नवीन प्री फेब वार्डों का निर्माण कराया जा रहा है. इन पदों पर स्वीकृति के बाद इन नवीन वार्डों का सुचारू संचालन हो सकेगा.