जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने मजदूरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी की दरों में 7 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी (Minimum Wage Hiked in Rajasthan) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सीएम की मंजूरी के बाद अब अकुशल श्रमिक को 252 रुपए के स्थान पर 259 रुपए प्रतिदिन या 6734 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 264 रुपए के स्थान पर 271 रुपए प्रतिदिन या 7046 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 276 रुपए के स्थान पर 283 रुपए प्रतिदिन या 7358 रुपए प्रतिमाह और उच्च कुशल श्रमिक को 326 रुपए के स्थान पर 333 रुपए प्रतिदिन या 8658 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी.
मजदूरों और कामगारों के आर्थिक हित को देखते हुए पुनरीक्षित दरों को भूतलक्षी प्रभाव यानि एक जुलाई, 2021 से प्रभावी किया जाएगा. श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत 56 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की वर्तमान में प्रभावी (Gehlot Government Given Relief to Workers) दरों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में जुलाई, 2020 से जून, 2021 तक कुल 12 माह की अवधि में हुई सूचकांक वृद्धि 171 के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों में प्रतिदिन 7 रुपये की वृद्धि करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था. बात दें कि न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 27 रुपये प्रतिदिन एक जुलाई, 2020 से लागू की गई थी.