जयपुर. महात्मा गांधी के बलिदान दिवस शहीद दिवस (Shaheed Diwas 2022) पर जयपुर के सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम (Sarthak Manav Kushthashram Jaipur) में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Chief Minister Ashok Gehlot in video conferencing) के जरिए जुड़े.
मानव कुष्ठ आश्रम के कार्यक्रम में बोले गहलोत
इस दौरान गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश को आज दुनिया ने आत्मसात किया है और दुनिया के कई देश आज भी महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश का लोहा मानते हैं. CM गहलोत ने कहा कि यूएन में इससे जुड़ा प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम संचालित कर रहे लोगों को साधुवाद भी दिया और कहा कि उनके सेवा से जुड़े इस प्रयास में सरकार हमेशा उनके साथ रहेगी. मुख्यमंत्री ने कुष्ठ आश्रम को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान भी किया. साथ ही कहा कि आप लोगों के जो भी सुझाव होंगे उसका राज्य सरकार परीक्षण करवाकर अमलीजामा पहनाएगी.
45 साल से दीपावली पर कुष्ठाश्रम जाता हूं - CM गहलोत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी मंशा थी कि आज इस कार्यक्रम में फिजिकली मौजूद रहें लेकिन कार्यक्रम अधिक होने के कारण वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े हैं. गहलोत ने कहा उनके पिताजी का निधन दीपावली पर हुआ था. इसलिए वे पिछले 45 सालों से लगातार हर दीपावली पर किसी ना किसी कुष्ठ आश्रम में जरूर जाते हैं और वह लोगों से रूबरू होकर उनकी तकलीफ जानने का प्रयास भी करते हैं ताकि सरकार के स्तर पर उसका समाधान किया जा सके.