जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को राहत दी है. सरकार ने जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी में उप परिवहन कार्यालय को वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा के क्रम में जिला परिवहन कार्यालय के रूप में क्रमोन्नत कर 26 नवीन पद सृजित करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.
प्रस्ताव के अनुसार, राज्य बजट वर्ष 2020-21 में पीपाड़ शहर परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी. इसके क्रम में इस कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी और लेखाकार के एक-एक पद, परिवहन निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सूचना सहायक और वाहन चालक के 4-4 पद और वरिष्ठ लिपिक और सहायक कर्मचारी के दो-दो पदों सहित कुल 26 नवीन पद सृजित करने को मंजूरी दी गई है.
बता दें कि राज्य सरकार ने जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी में उप परिवहन कार्यालय को वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा में जिला परिवहन कार्यालय के रूप में क्रमोन्नत कर 26 नवीन पद सृजित करने का निर्णय लिया था.