ETV Bharat / city

मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई में राहुल गांधी का समर्थन करें युवा : CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को यूथ कांग्रेस के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां युवा कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोला, साथ ही युवाओं से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का पूरा समर्थन करने की बात कही.

CM gehlot news, rajasthan youth congress, congress post Joining ceremon, jaipur news, जयपुर न्यूज, राजस्थान युवा कांग्रेस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न्यूज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस के मनोनीत अध्यक्ष गणेश घोघरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर बरसे. गहलोत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.

राजस्थान यूथ कांग्रेस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में गहलोत

गहलोत इस बार यूथ कांग्रेस ऑफिस में गणेश घोघरा को पदभार ग्रहण करवाते ही सीधे मंच पर आए और बोलना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश लोकतंत्र को लेकर चिंतित है. चाहे देश की जुडिश्यरी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो या ईडी हो, जिस तरीके से इसका दुरुपयोग हो रहा है आज तक देश में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया.

मुख्यमंत्री ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की जिस तरह से घेराबंदी कर रहे हैं, युवाओं को भी सोशल मीडिया पर उनका पूरा समर्थन करना चाहिए. सीएम ने कहा कि आज देश में सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र हो रहा है. राजस्थान में भी ऐसा ही षडयंत्र रचा गया, लेकिन आप सब की दुआ और विधायकों की एकजुटता से राजस्थान में सरकार बच गई.

पढें- सोनिया गांधी के समर्थन में CM गहलोत का Tweet, लिखा- उन्हें अपने पास ही रखना चाहिए पार्टी का नेतृत्व

गहलोत ने कहा कि युवाओं को हमेशा आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. जितने भी नेता यूथ कांग्रेस और NSUI से निकले हैं वह आगे चल कर कांग्रेस के बड़े पदों पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद यहां तक एनएसयूआई यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई से होते हुए ही पहुंचे हैं.

वहीं, नए अध्यक्ष गणेश घोघरा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अपना संबोधन पूरा होते के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए जहां वह सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री गहलोत ने रघु शर्मा और अश्क अली टांक और अशोक चांदना का नाम लेने के साथ ही मुकेश भाकर का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि अब तो मुकेश भाकर भी वापस लौट कर हमारे साथ आ गए हैं तो उनका भी सहयोग सबको मिलेगा.

जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस के मनोनीत अध्यक्ष गणेश घोघरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर बरसे. गहलोत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.

राजस्थान यूथ कांग्रेस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में गहलोत

गहलोत इस बार यूथ कांग्रेस ऑफिस में गणेश घोघरा को पदभार ग्रहण करवाते ही सीधे मंच पर आए और बोलना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश लोकतंत्र को लेकर चिंतित है. चाहे देश की जुडिश्यरी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो या ईडी हो, जिस तरीके से इसका दुरुपयोग हो रहा है आज तक देश में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया.

मुख्यमंत्री ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की जिस तरह से घेराबंदी कर रहे हैं, युवाओं को भी सोशल मीडिया पर उनका पूरा समर्थन करना चाहिए. सीएम ने कहा कि आज देश में सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र हो रहा है. राजस्थान में भी ऐसा ही षडयंत्र रचा गया, लेकिन आप सब की दुआ और विधायकों की एकजुटता से राजस्थान में सरकार बच गई.

पढें- सोनिया गांधी के समर्थन में CM गहलोत का Tweet, लिखा- उन्हें अपने पास ही रखना चाहिए पार्टी का नेतृत्व

गहलोत ने कहा कि युवाओं को हमेशा आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. जितने भी नेता यूथ कांग्रेस और NSUI से निकले हैं वह आगे चल कर कांग्रेस के बड़े पदों पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद यहां तक एनएसयूआई यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई से होते हुए ही पहुंचे हैं.

वहीं, नए अध्यक्ष गणेश घोघरा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अपना संबोधन पूरा होते के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए जहां वह सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री गहलोत ने रघु शर्मा और अश्क अली टांक और अशोक चांदना का नाम लेने के साथ ही मुकेश भाकर का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि अब तो मुकेश भाकर भी वापस लौट कर हमारे साथ आ गए हैं तो उनका भी सहयोग सबको मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.