जयपुर. पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है. तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. लगातार बढ़ते दामों को लेकर देशभर में सियासत तेज हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, पेट्रोल और डीजल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को पेट्रोल 35 पैसे और डीजल के दामों में 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 86.67 और डीजल की कीमत 79.69 प्रति लीटर हो गई है.सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आमजन कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है और केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता से मुनाफा कमाने में लगी हुई है. 16 दिनों से रोजाना इनकी कीमतों में इजाफा हो रहा है.
-
Government should give the benefit of reduced international oil prices to the public, instead the government is profiteering from it. #FuelPriceHike #PetrolDieselPriceHike
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Government should give the benefit of reduced international oil prices to the public, instead the government is profiteering from it. #FuelPriceHike #PetrolDieselPriceHike
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 22, 2020Government should give the benefit of reduced international oil prices to the public, instead the government is profiteering from it. #FuelPriceHike #PetrolDieselPriceHike
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 22, 2020
पढ़ें- जयपुर के 236 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू
उन्होंने कहा कि जब भी वैश्विक स्तर पर तेल के दामों में गिरावट आती है तो पेट्रोल और डीजल के दाम भी कम होते हैं, लेकिन वर्तमान में इसका उलट हो रहा है. वैश्विक स्तर पर तो तेल के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार हर दिन इसके दाम बढ़ा रही है. ये जनता और उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ है.