ETV Bharat / city

Rajasthan budget 2022 : सीएम ने 200 विधायकों को दिया तोहफा, सभी को मिला आईफोन 13 और एक बैग - Rajasthan budget 2022

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में बजट (Rajasthan legislative assembly budget 2022) पेश कर दिया है. राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने इस बजट के जरिए हर वर्ग को छूने की कोशिश की है. इस बजट के दौरान सीएम ने हर विधायक को भी तोहफा दिया है. सीएम हर विधायक को एक बैग और आईफोन 13 दिया है.

CM gave iPhone 13 and a bag to MLAs
CM gave iPhone 13 and a bag to MLAs
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के चौथे बजट (Rajasthan legislative assembly budget 2022) के जरिए किसान, महिला, उद्योग, समेत हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. ऐसे में विधायक कैसे महरूम रहते?. सीएम गहलोत ने हर विधानसभा में 10 करोड़ रुपए की सड़क दी है. वहीं जाते समय विधायकों को ब्रीफकेस की जगह एक बैग और आईफोन 13 तोहफे के रूप में दिया गया है.

आपको बता दें कि हर बार बजट के बाद विधायकों को एक ब्रीफकेस दिया जाता है. लेकिन इस बार हर विधायक को (CM gave iPhone 13 and a bag to MLAs) ब्रीफकेस के स्थान पर एक बैग और आईफोन 13 दिया गया है. आईफोन 13 की बाजार में कीमत करीब 79 हजार है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022 : कर्मचारियों के लिए खुला गहलोत का पिटारा...वेतन कटौती, सातवां वेतन और पुरानी पेंशन की मांग हुई पूरी

ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सभी विधायकों पर करीब एक करोड़ 58 लाख रुपए का खर्च कर उन्हें नए आईफोन 13 दिए हैं. जिससे अब तक जो विधायक पूरी तरीके से पेपरलेस और अपडेटेड नहीं थे. अब वह आईफोन 13 के साथ पूरी तरीके से स्मार्ट दिखाई दें.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के चौथे बजट (Rajasthan legislative assembly budget 2022) के जरिए किसान, महिला, उद्योग, समेत हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. ऐसे में विधायक कैसे महरूम रहते?. सीएम गहलोत ने हर विधानसभा में 10 करोड़ रुपए की सड़क दी है. वहीं जाते समय विधायकों को ब्रीफकेस की जगह एक बैग और आईफोन 13 तोहफे के रूप में दिया गया है.

आपको बता दें कि हर बार बजट के बाद विधायकों को एक ब्रीफकेस दिया जाता है. लेकिन इस बार हर विधायक को (CM gave iPhone 13 and a bag to MLAs) ब्रीफकेस के स्थान पर एक बैग और आईफोन 13 दिया गया है. आईफोन 13 की बाजार में कीमत करीब 79 हजार है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022 : कर्मचारियों के लिए खुला गहलोत का पिटारा...वेतन कटौती, सातवां वेतन और पुरानी पेंशन की मांग हुई पूरी

ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सभी विधायकों पर करीब एक करोड़ 58 लाख रुपए का खर्च कर उन्हें नए आईफोन 13 दिए हैं. जिससे अब तक जो विधायक पूरी तरीके से पेपरलेस और अपडेटेड नहीं थे. अब वह आईफोन 13 के साथ पूरी तरीके से स्मार्ट दिखाई दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.