जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर कोरोना मरीजों (Corona Patients) की बढ़ती संख्या ने सरकार के कान खड़े कर दिए हैं. इसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखेंगे.
खत के जरिए विदेशों की तर्ज पर भारत में भी बूस्टर डोज देने की वकालत करेंगे. लिखेंगे- जैसे विदेशों में कोरोना (Corona) की तीसरी बूस्टर डोज (Booster Dose) दी जा रही है. वैसे ही भारत में भी तीसरी डोज (Third Dose) लगे. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह ही अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद मीडिया Briefing में उन्होंने अपनी मंशा जाहिर की.
पढ़ें-CM Ashok Gehlot ने बुलाई आपात बैठक, Corona और Dengue के मामलों की करेंगे समीक्षा
मिटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कोरोना को लेकर राजस्थान में हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन यूरोप में कोविड-19 फैल रहा है जिससे पूरे विश्व में चिंता होना स्वभाविक है. गहलोत ने पिछली कोरोना लहरों का जिक्र किया. कहा कि यूरोप में जब संक्रमण फैलता है तो उसके 2 महीने बाद एशिया में भी असर दिखता है. एशिया में भारत भी आता है ऐसे में हमें चिंता है.
गहलोत ने राजस्थान और देश में बढ़ती तादाद को चिंताजनक बताया और कहा कि यही वजह है कि राजस्थान सरकार ने रिव्यू किया. इसके बाद पीएम को पत्र लिखने का फैसला लिया है. सीएम ने कहा- आज ही प्रधानमंत्री को एक लेटर लिखेंगे कि देश में बूस्टर डोज जिसे तीसरी डोज कहते हैं वह लगाई जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि देशवासियों को तीसरी डोज पर प्रधानमंत्री विचार करें और बूस्टर डोज अलाउ करें.